थाना हण्डिया पुलिस टीम द्वारा 01 वांछित अभियुक्त गिरफ्तारl

प्रयागराज: गंगानगर-जोन के थाना हण्डिया पर पंजीकृत मु0अ0सं0-241/25 धारा-137(2)/87 भा0न्या0सं0 से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त धीरज बिन्द पुत्र लालमनी बिन्द निवासी ग्राम दिलीपचन्द्रपुर थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज को थाना हण्डिया पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक-11.06.2025 को थाना हण्डिया परिसर गेट के पास से गिरफ्तार किया गया तथा मुकदमा उपरोक्त से सम्बंधित अपहृता/पीड़िता को सकुशल बरामद कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-

धीरज बिन्द पुत्र लालमनी बिन्द निवासी ग्राम दिलीपचन्द्रपुर थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज, उम्र करीब 19वर्ष सम्बन्धित अभियोग का विवरण-

मु0अ0सं0-241/25 धारा-137(2)/87 भा0न्या0सं0 थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज।

Leave a Comment

error: Content is protected !!