खाना पूर्ति तक सीमित रह गया समाधान दिवस दौड पर दौड लगा रहे फरियादी

 

*नही पहुंचे राजस्व विभाग के अफसर शिकायत दर्ज कराने के बाद नही सुनते राजस्व कर्मी लेखपाल*

*कोखराज कौशाम्बी* कोखराज थाना में शनिवार को समाधान दिवस में एसओ कोखराज चन्द्र भूषण मौर्य की अध्यक्षता में फरियादियों की जनसमस्याओं को सुना गया समाधान दिवस के अवसर पर राजस्व के अफसर नहीं पहुंचे हैं लेखपाल मनमानी पर उतारू है और समाधान दिवस में दिए गए निर्देशों का पालन करते लेखपाल नहीं दिख रहे हैं जिससे जमीनी विवाद का निस्तारण नहीं हो रहा है समाधान दिवस में कई कई महीने से जमीन विवाद से संबंधित मामले लेकर फरियादी थाना पहुंच रहे हैं कई फरियादियों की जमीन विवाद से सम्बंधित समस्याओं को थमेदार ने सुना जिसमें एक फरियादी ने लेखपाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि मैं समाधन दिवस में तीन महीने से शिकायत दर्ज करा रहा हूँ लेकिन आज तक वह यह नही देखने गए कि शिकायत कर्ता की समस्या आखिर क्या है कानून गो व लेखपाल का कहना है कि हम किसी भी मामलें का निस्तारण नही करा सकते समाधान दिवस का कोई माने नही है इस प्रकार की बात चीत से तो यही लगता हैं कि योगी सरकार की न्याय प्रणाली समाधान योजना को आखिर क्यों पिकनिक स्पॉट तक सीमित हो कर रह गई है मौके पर 7 लोगों ने शिकायत दर्ज करायी जिसमें पुलिस से सम्बंधित दो मामले को मौके पर निस्तारण किया गया जबकि राजस्व से सम्बंधित एक भी मामलें का निस्तारण नही हो सका मौके पर एसएसआई सन्तोष कुमार सहित चौकी इंचार्ज कानून गो धर्मपाल, लेखपाल पवन राय, देवेंद्र सिंह,उमेश केशरवानी, रवि विश्वकर्मा, अमन पटेल,नित्या पाल, अपर्णा श्रीवास्तव,अनुराधा वर्मा आदि लोगों की उपस्थिति में समाधान दिवस सम्पन्न हुआ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!