निजीकरण को लेकर बिजली कर्मचारियो ने भरवारी पवार हाउस में किया धरना प्रदर्शन

भरवारी: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विद्युत विभाग के निजीकरण किए जाने के फैसले के विरोध में नगर स्थित पॉवर हाउस में बिजली विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन कर काले कानून की प्रतियां भी जलाई है।प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शकारियों ने कहा कि सरकार ने अगर निजीकरण का फैसला नहीं बदला तो वह अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेंगे।

भरवारी पॉवर हाउस में शनिवार को जिले विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने मिलकर धरना प्रदर्शन करते हुए ऊर्जा मंत्री व सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान केंद्रीय संगठन सचिव गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि सरकार द्वारा विद्युत विभाग का निजीकरण किए जाने को लेकर सभी कर्मचारी धरने पर हैं,यह धरना अभी दिन के 2 बजे से लेकर शाम को 5 बजे तक चल रहा है, अगर सरकार हमारी मांग को नहीं पूरा करती है तो 29 तारीख से सभी कर्मचारी अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ जाएंगे। इस दौरान एसडीओ भरवारी केएल यादव, जेई एनएल यादव, जेई अजीत जयसवाल,सर्वेश मौर्य,अखिलेंद्र,ओम प्रकाश सहित तमाम कर्मचारी मौजूद रहे।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!