पूर्व विधायक के जनसुनवाई में पहुँची विभिन्न शिकायतों का कराया निस्तारण

 

*भरवारी कौशाम्बी* पूर्व विधायक चायल संजय कुमार गुप्ता ने बजहा स्थित अपने देव फिलिंग स्टेशन पर प्रत्येक शनिवार की तरह आज भी जनसुनवाई कार्यक्रम किया जनसुनवाई में 14 शिकायती प्राप्त हुई पांच शिकायतों का विधायक ने तत्काल निस्तारण किया शेष बचे शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को फोन के माध्यम से अति शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया।
शिकायतों में मुख्य रूप से पनोई निवासी रामनारायण ने बिजली कनेक्शन की शिकायत किया मुंडारी से अनिल कुमार ने बिजली बिल ज्यादा आने की शिकायत किया भीटी से संगीता देवी ने विद्युत की समस्या को बताया दीपू यादव बालिहावा से पारिवारिक समस्या को अवगत कराया गोलू गुप्ता व संदीप यादव घूरी से क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा प्रताड़ित किए जाने की शिकायत किया पुत्तीलाल हररायपुर से जिला पंचायत सदस्य रामनरेश पासी ने तूफान के कारण बिजली की समस्या को अवगत कराया श्री गुप्ता ने सभी के समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए तत्काल अधिकारियों से वार्ता कर समस्याओं को निस्तारण हेतु निर्देशित किया।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!