डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सोमवार को नवनिर्मित आंबेडकर चौराहे व पालिका कार्यालय का करेंगे उद्घाटन

14अप्रैल को आंबेडकर जयंती पर, मूर्ति अनावरण व पालिका कार्यालय का होगा लोकार्पण l

कौशाम्बी/भरवारी l उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सोमवार को (14 अप्रैल)आंबेडकर जयंती के अवसर पर अपने गृह जनपद में आयोजित कार्यक्रम में डॉ भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण व पालिका कार्यालय का लोकार्पण करेंगे l

सोमवार को डिप्टी सीएम लखनऊ से हेलिकॉप्टर द्वारा भवंस मेहता विद्याश्रम भरवारी के परिसर में बने हैलीपेड में दोपहर 11.20 बजे पहुंचेंगे उसके बाद कार से चलकर रसूलपुर गिरछा चौराहे में लगी डॉ भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण कर दोपहर 12 बजे वॉर्ड 14 सौहार्द नगर के नवीपुर में बने नवनिर्मित नगर पालिका कार्यालय भरवारी का लोकार्पण करेंगे l नगर क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री के कार्यक्रम की जानकारी नगर अध्यक्ष कविता पासी ने दी और  बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से पूर्व में लखनऊ में स्नेहिल मुलाकात कर, बाबा साहब डा.भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा का अनावरण एवं नगर पालिका परिषद भरवारी के नवीन कार्यालय का लोकार्पण हेतु आग्रह किया गया था l

नगर पालिका परिषद भरवारी में 7.96 करोड़ की लागत से कार्यालय भवन व 24 लाख रुपये की लागत से आंबेडकर चौराहे का निर्माण कराया गया।नवीपुर में नव निर्मित कार्यालय भवन और रसूलपुर गिरसा में आंबेडकर चौराहा बनकर तैयार हो गया है। दोनों काे उद्घाटन का इंतजार है। नगर प्रशासन के मुताबिक 14 अप्रैल को प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव मौर्या कौशाम्बी आकर दोनों का उद्घाटन करेंगे l नगर पंचायत से नगर पालिका में तब्दील हुई भरवारी का कार्य फिलहाल पुराने भवन से संचालित हो रहा है। इसके विस्तारित क्षेत्र मूरतगंज, असवा, बिसारा, महेशपुर, भरवारी समेत पांच स्थानों पर जोन कार्यालय बनराकर काम किए जा रहे हैं। इससे तमाम तरह को समस्याएं हो रही हैं। लोगों की परेशानी को देखते हुए पिछले वर्ष नगर विकास तथा नगरीय रोजगार रोजगार एवं एवं रारीची उन्मूलन के तहत नए कार्यालय भवन के लिए 7.96 करोड़ स्वीकृत हुए थे। इसके बाद वार्ड  नंबर 14 सौहार्द नगर के नबीपुर में दस हत्तार वर्ग फिट के दायरे में दो मंजिला कार्यालय भवन बनाने की योजना बनी। निर्माग की जिम्मेदारी कार्यदायी संस्था सीएंडडीएस को सौंपी गई। फरवरी 2024 से प्रारंभ हुए निर्माण कार्य 31 मार्च 2025 तक पूरा करने का समय दिया  गया। भवन बनकर तैयार हो गया है। रसूलपुर गिरसा चौराहा नगर पालिका परिषद क्षेत्र के प्रमुख चौराहों में गिना जाता है। नगर पालिका परिषद ने इस चौराहे के सौंदर्याकरण के लिए अक्तूबर-2022 में 24 लाख रुपये का टेंडर निकाला था। योजना के तहत चौराहे पर मिटूटी भराकर एक चौक का निर्माण, उसमें डॉ भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति,ग्रेनाइट के पत्थरों से सजावट, स्टील की रेलिंग लगाने और पौधरोपण समेत अन्य सारे कार्य पूरे हो चुके हैं l

Leave a Comment

error: Content is protected !!