कृषको को गुमराह कर समर्थन मूल्य से कम मूल्य पर गेहूं की खरीद में लिप्त बिचौलियों के विरूद्ध जिला प्रशासन ने कसी नकेल

मंडी सचिव द्वारा गेहूं के बोरो से लदे दो ट्रैकों को पकड़ा गया, पेपर न मिलने पर की जा रही है कार्रवाई

जिलाधिकारी ने बिचौलियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के दिए हैं निर्देश

कौशाम्बी: जिलाधिकारी महोदय के निर्देश के क्रम में कृषको को गुमराह कर समर्थन मूल्य से कम मूल्य पर गेहूं की खरीद में लिप्त बिचौलियों के विरूद्ध जिला प्रशासन द्वारा नकेल कसना प्रारम्भ कर दिया गया है। 517 बोरी गेहूं से लदी एक ट्रक संख्या JH028 P9816 को मंडी सचिव ओसा, मंझनपुर द्वारा पकडी गयी, जिसके पास कोई कागजात नहीं था। इसी तरह भरवारी मण्डी में एक ट्रक संख्या MH09 EM9834 भी पकडी गयी है, जिसमें लगभग 250 कुन्तल गेहूं लोड है तथा उसके पास कोई पेपर नहीं था। उक्त ट्रको के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। ग्राम अफजलपुर, कडा के कृषक श्री भुवन तिवारी का गेहूं अजुहा मंडी ले जाते समय एक ग्राम व्यापारी अधिकारियों को देखकर भाग गया।

क्षेत्रीय विपणन अधिकारी श्री रामप्रवेश के समझाने पर कृषक द्वारा अपना गेहूं खाद्य विभाग के सिराथू क्रयकेन्द्र पर बेचा गया। इससे पूर्व कल कुम्हियावां क्षेत्र में भ्रमण के समय जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने अपने घर के दरवाजे पर किसी व्यापारी को बेचने हेतु गेहूं का ढेर लगाते हुए एक गृहणी को देखा। पूछताछ करने पर महिला श्रीमती पुष्पा देवी ने व्यापारी को गेहंू बेचने की जानकारी दी, समझाकर उन्हेे सरकारी क्रयकेन्द्र पर गेहूं बेचने के लिए सहमत किया गया। विपणन निरीक्षक कुम्हियावां ने महिला कृषक के घर पर ही गेहूं की तौल करायी। ग्रामीण क्षेत्रो में कृषकों के मध्य अधिकारियों की सक्रियता से ग्राम व्यापारियों और बिचौलियों में हडकम्प है। जिलाधिकारी ने कडी चेतावनी दी है कि कृषकों को गुमराह करने वाले बिचौलियों से जिला प्रशासन सख्ती से निपटेगा।

 

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!