कौशाम्बी: जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री दिलीप कुमार ने बताया है कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत जनपद कौशाम्बी में सिविल सेवा परीक्षा, पी०सी०एस० परीक्षा,जे०ई०ई०, नीट एवं एन0डी0ए0/सी०डी०एस० तथा अन्य एक दिवसीय परीक्षा की तैयारी निःशुल्क करायी जाती है । इच्छुक छात्र/छात्रायें दिनांक 07.04.2025 से दिनांक 06.05.2025 तक आवेदन/पंजीकरण कर सकते है। कोचिंग का संचालन महामाया राजकीय (बालिका) छात्रावास, मंझनपुर कौशाम्बी(निकट-मंझनपुर बस डिपो) में नवीन सत्र 01.07.2025 से प्रारम्भ किया जायेगा। इच्छुक अभ्यर्थी महामाया राजकीय (बालिका) छात्रावास, मंझनपुर कौशाम्बी में दिनांक 06.05.2025 तक 01 पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड एवं समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्र/अंकपत्र की छायाप्रति लेकर आवेदन कर सकते है। कोचिंग में पुस्तकालय की सुविधा उपलब्ध है।
