कौशाम्बी: आज उदयन सभागार मँझनपुर कौशाम्बी में “ स्कूल चलो अभियान “ कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मा0 श्रीमती कल्पना सोनकर जिला पंचायत अध्यक्ष रहीं। साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में मा0 श्रीमती प्रतिभा कुशवाहा जी राज्य महिला आयोग की सदस्य, जिलाधिकारी श्री मधुसूदन हुल्गी, मुख्य विकास अधिकारी व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं सभी जिला समन्वयक प्रशिक्षण श्री धर्मनाथ जिला समन्वयक सामुदायिक सहभागिता श्री धीरेन्द्र, जिला समन्वयक बालिका शिक्षा श्री योगेश तिवारी व दोनो एस आर की गरिमामयी उपस्थिति रही।कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि द्वारा ज्ञानदायिनी माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन व माल्यार्पण कर हुआ। तत्पश्चात सभी ने सरस्वती वंदना की।इसके पश्चात मंचस्थ अतिथियों को बुके देकर स्वागत किया गया और छात्राओं द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किया गया।
इसके पश्चात स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम मे बरेली में उपस्थित माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया ,जिसका सजीव प्रसारण उदयन सभागार में किया गया।जिसे सभी अतिथियों सहित शिक्षकों, बच्चों व अभिभावकों ने भी देखा व सुना। इसके पश्चात मा0 मुख्य अतिथि श्रीमती कल्पना सोनकर जी द्वारा नव नामांकित बच्चों को शैक्षिक किट चॉकलेट के साथ दिया गया। इसी के साथ मा0 मुख्य अतिथि द्वारा 50 बच्चों को निःशुल्क पुस्तकें वितरित की गयी। मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर जी द्वारा स्कूल चलो अभियान को सफल बनाने के लिए उत्साहवर्धन किया गया साथ ही सहयोग के लिए आह्वान किया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सर द्वारा स्कूल चलो अभियान के संदर्भ में शासन के मंशानुसार आयोजित की जाने वाली गतिविधियों की जानकारी के साथ- साथ सभी अतिथियों व अन्य आगंतुक व बच्चों का आभार प्रकट किया।