ऑनलाइन फ्रॉड कर खाते से पैसा स्थानातरण करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

कौशाम्बी। आनलाइन फ्रॉड कर खाते से पैसा स्थानांतरण करने वाला अभियुक्त को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है।थाना साइबर क्राइम पर वादी हिमांशु चौरसिया द्वारा आनलाइन फ्राड़ होने की सूचना दी गयी थी, जिसके सम्बन्ध में आईटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। जिसमें पीडित द्वारा बताया गया कि दिनांक 20.05.2024 को प्रार्थी के बालाजी मोबाइल शॉप पर अनुज नाम का व्यक्ति द्वारा VIVO 30 PRO मोबाइल खरीदा गया, जिसका पेमेण्ट 40000/- रु0 मेरे स्कैनर में किया गया, जिससे प्रार्थी का अकाउन्ट होल्ड हो गया जिस पर प्रार्थी द्वारा बैंक में पता किया गया तो बैंक द्वारा बताया गया कि जो पैसा 40000/- रु० आपके खाते में आया है वो फ्रॉड का पैसा है जिस पर NCRP PORTAL पर शिकायत भी दर्ज है जिस कारण आपका अकाउण्ट होल्ड हो गया है।

इसी क्रम में साइबर क्राइम थाना द्वारा सर्विलांस व अन्य तकनीकि माध्यम से कुशलता व सक्रियता से कार्य करते हुये मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त अनुज यादव उर्फ शुभम यादव पुत्र सत्य नारायण निवासी पंचम्बा थाना करारी को मुखबीर की सूचना पर उखैया खास मोड थाना करारी से गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त के पास से घटना में प्रयुक्त 01 अदद एन्ड्रायड मोबाइल फोन बरामद किया गया। विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को न्यायालय भेजा गया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!