*अझुवा कौशांबी* सैनी कोतवाली के कनवार गांव के मजरा मेडीपुर निवासी एक युवक की तालाब में डूबने से मौत हो गई मौके पर पहुंची अझुवा चौकी पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है
घटनाक्रम के मुताबिक लवकुश उम्र 20 वर्ष पुत्र प्रेम सोनकर बीते कल रविवार 2 बजे से संन्दिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गया परिजन दिनभर और आज सोमवार दोपहर तक युवक को तलाशते रहे,गांव के ही कुछ लोग आज सोमवार दोपहर 12 बजे अपने पशुओं को पानी पिलाने बंधवा तालाब गए तो देखा एक शव पानी में उतरा रहा है शव उतराने की जानकारी पर मजरे में हल्ला मच गया,लोगों ने नजदीक जाकर देखा तो लवकुश का शव था ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचे स्वजनों में कोहराम मच गया सैकड़ों की संख्या में लोगों का जमघट लग गया सूचना पर पहुंची अझुवा चौकी पुलिस ने शव को तालाब से निकलवाकर कब्जे में लेकर कागजी कार्रवाई में जुट गई परिजनों के अनुसार युवक को मिर्गी आती थी ।