पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी द्वारा रिक्रूट आरक्षियों के साथ की गई सम्मेलन गोष्ठी

कौशाम्बी: पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी श्री राजेश कुमार द्वारा पुलिस लाइन स्थित सभागार में जनपद में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रिक्रूट आरक्षियों के साथ सम्मेलन आयोजित किया गया।

सम्मेलन के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रशिक्षणरत आरक्षियों से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं, आवश्यकताओं एवं अनुभवों की जानकारी ली गई। आरक्षियों से उनके प्रशिक्षण व्यवस्था, आवासीय सुविधाएं, स्वास्थ्य, भोजन आदि सुविधाओं एवं उनकी समस्याओं के बारे में विस्तृत जानकारी ली गई एवं उनके निराकरण हेतु  सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया ।

उल्लेखनीय है कि जनपद कौशाम्बी में कुल 400 रिक्रूट आरक्षी दिनांक 21 जुलाई 2025 से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। पुलिस अधीक्षक ने आरक्षियों को कर्तव्यनिष्ठा, अनुशासन और जनसेवा के प्रति समर्पण की भावना से प्रशिक्षण प्राप्त करने एवं उत्कृष्ट अनुशासन हेतु प्रेरित किया।

सम्मेलन के दौरान क्षेत्राधिकारी लाइन्स , प्रतिसार निरीक्षक, आरटीसी प्रभारी सहित पुलिस लाइन के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!