*कोखराज कौशाम्बी* कांवड़ियों की सुरक्षा और उनके आवागमन को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक ने भारी पुलिस बल के साथ क्षेत्र में भ्रमणकर स्थितियों का जायजा लिया है कोखराज थाना क्षेत्र के चाकवन चौराहे से संदीपन घाट गंगा नदी के रास्ते का पैदल गस्त कर एएसपी राजेश कुमार सिंह व कोखराज एसओ चन्द्र भूषण मौर्य पुलिस दल बल के साथ गस्त कर कावड़ियों के लिए सुरक्षित मार्ग का जायजा लेते रहे एएसपी ने कहा कि मांस की दुकान बंद रहेगी और इस हाइवे रोड पर स्थित सभी होटल ,ढाबों में होटल मालिक का नाम जरूर लिखवाया जाय जिस होटल में उनके मालिक का नाम नही होगा उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी कावड़ियों की सुविधा के लिए सभी थाना व चौकियों पर त्रिवेणी संगम प्रयागराज का गंगा जल रखवाया गया हैं जिससे किसी भी कावड़िया भक्त को असुविधा न हो और वह अपनी दर्शन यात्रा को अधूरे में छोड़कर न जाए जिसके लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर लिया है इस मौके पर समस्त पुलिस कर्मचारियों की मौजूदगी रही।
