राज्य पिछडा वर्ग आयोग, उ0प्र0 ने पेड़ लगाओं-पेड़ बचाओं जन अभियान (एक पेड़ मॉ के नाम) के तहत आज हरिशंकरी पौधारोपण किया

कौशाम्बी : प्रदेश के मा0 उपाध्यक्ष, राज्य पिछडा वर्ग आयोग, उ0प्र0 श्री सोहन लाल श्रीमाली जी ने आज मॉ शीतला अतिथिगृह सिराथू में वन विभाग द्वारा आयोजित वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में हरिशंकरी (पीपल, पाकड़ एवं बरगद) पौधारोपण कर पारिस्थितिक संतुलन तथा पर्यावरण को स्वच्छ व सुन्दर बनाये रखने के लिए आमजन से अधिक से अधिक पौधारोपण करने एवं पौधों के संरक्षण के प्रति आवाह्न किया।

उन्होंने कहा कि आज का दिन उ0प्र0 के लिए बहुत बड़ा दिन हैं। आज पूरे प्रदेश में लगभग 37 करोड़ पौधारोपण का लक्ष्य हैं। जनपद कौशाम्बी में भी 25 लाख 14 हजार 7 सौ पौधारोपण का लक्ष्य हैं। मा0 प्रधानमंत्री जी के आवाह्न पर एक पेड़ मॉ के नाम लगाने का अभियान हैं। मा0 उपाध्यक्ष ने

कहा कि अगर पेड़ नहीं होगा तो वर्षा नहीं होगी, वर्षा नहीं होने से हमारे आपके बच्चों के बच्चों को जल के संकट का सामना करना पड़ सकता हैं, इसलिए हम सबका पहला और आखिरी धर्म है कि हम पेड़ लगायें भी और पेड़ बचायें भी। पेड़ वर्तमान भी है और पेड़ भविष्य भी हैं, पेड़ से पर्यावरण की रक्षा होती हैं। मा0 उपाध्यक्ष ने पौधारोपण अभियान के अवसर पर किसानों को पौधा एवं तिलहन मिनीकिट अन्तर्गत तिल का बीज एवं श्री अन्न योजनान्तर्गत मोटे अनाज-बाजरा, ज्वार, सावॉ व रागी के बीज मिनी किट का कृषकों को निःशुल्क वितरित किया गया।

जिलाधिकारी श्री मधुसूदन हुल्गी ने भी पौधा रोपित कर पर्यावरण संतुलन और हरियाली बढाने का संदेश दिया। पौधा रोपण के बाद जिलाधिकारी ने कहा कि बढते प्रदूषण और जलवायु परिवर्तन की समस्या का समाधान केवल वृक्षारोपण और पर्यावरण के प्रति जागरूकता से ही सम्भव है। प्रत्येक व्यक्ति को वर्ष में कम से कम एक पौधा जरूर लगाना चाहिए और उसकी देखभाल भी करनी चाहिए।

इस अवसर पर मा0 अध्यक्ष, जिला पंचायत श्रीमती कल्पना सोनकर, पूर्व विधायकगण श्री शीतला प्रसाद उर्फ पप्पू पटेल, श्री लाल बहादुर सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा,प्रभागीय वनाधिकारी,उप निदेशक कृषि श्री सतेन्द्र कुमार तिवारी, उप सम्भागीय परिवहन अधिकारी श्री तारकेश्वर मल्ल, पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी श्री अश्वनी कुमार, खण्ड विकास अधिकारी सिराथू सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

Leave a Comment

error: Content is protected !!