जनपद में जून माह में मिट्टी एवं बालू के अवैध खनन के विरूद्ध कुल 02 करोड़ 45 लाख 53 हजार ₹ की नोटिस की गई जारी

 

*जनपद में अवैध खनन/परिवहन के विरूद्ध लगभग 150 वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए रू-56.85 लाख की शास्ति जमा करायी गई**

कौशांबी…जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी द्वारा जनपद कौशाम्बी में अवैध रूप से साधारण मिट्टी का खनन किये जाने के प्रकरण की सम्बन्धित विभाग से जॉच करायी गयी थी। जॉच के दौरान पाया गया कि राम वनगमन मार्ग का निर्माण करने वाली संस्था मेसर्स मुण्डन इन्फ्रा एवं मेसर्स जी0आर0 इन्फ्रा द्वारा साधारण मिट्टी का अवैध खनन किया गया है। खनिज विभाग द्वारा अवैध खनन के लिए मेसर्स मुण्डन इन्फ्रा के विरूद्ध रू0-10.00 लाख तथा मेसर्स जी0आर0 इन्फ्रा के विरूद्ध रू0-1 करोड़ 5 लाख के जुर्माने की नोटिस जारी की गयी है। इस प्रकार कुल रू0-1 करोड़ 15 लाख जुर्माने की नोटिस जारी की गई है।जिलाधिकारी ने जनपद में बालू/मोरम का अवैध खनन होने की प्राप्त हो रही शिकायतों की जाँच सम्बन्धित विभाग से करायी गयी। जॉच के दौरान खनिज विभाग ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए जनपद स्तरीय टास्क फोर्स द्वारा जनपद में संचालित बालू/मोरम के पट्टों में जांच कर अवैध खनन पाए जाने पर पट्टाधारकों के विरुद्ध कुल रू0-1 करोड़ 30 लाख 53 हजार की नोटिस माह जून, 2025 में जारी की गयी है।
जिलाधिकारी के निर्देशन में खनिज विभाग द्वारा जनपद में अवैध खनन/परिवहन के विरूद्ध लगभग 150 वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए रू0-56.85 लाख की शास्ति जमा करायी गयी है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!