01 अदद तमंचा 315 बोर, 01 खोखा कारतूस 315 बोर व 01 जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद
कौशांबी जनपद के थाना चरवा अंतर्गत हाल ही में घटित दोहरे हत्याकांड के मुख्य आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी चायल अभिषेक सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी पुलिस की सतर्कता एवं त्वरित कार्रवाई का परिणाम है।
घटना के अनुसार, थाना चरवा क्षेत्र में एक पुरुष और एक महिला की हथियार से निर्मम हत्या कर दी गई थी। यह वारदात क्षेत्र में सनसनी फैलाने वाली थी। पुलिस ने घटना की सूचना मिलते ही गंभीरता से जांच शुरू की और संभावित आरोपियों की तलाश में टीम गठित की गई।
जांच के दौरान सुराग मिलने पर पुलिस टीम ने जब आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया, तो आरोपी ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस द्वारा की गई मुठभेड़ के दौरान आरोपी घायल हो गया और उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।
घायल आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। उसके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार भी बरामद किया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी पर पहले से भी कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।
इस मौके पर क्षेत्राधिकारी चायल अभिषेक सिंह ने बताया, “कौशांबी पुलिस अपराधियों के प्रति पूरी तरह से जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य कर रही है। यह मुठभेड़ हमारी टीम की सतर्कता, मेहनत और अपराधियों को पकड़ने के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक है।”
इस कार्रवाई से क्षेत्रवासियों में पुलिस के प्रति विश्वास और मजबूत हुआ है तथा कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की जा रही है।
कार्यवाही का विवरण-
इस क्रम में गठित टीमों द्वारा इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य, सीसीटीवी कैमरा तथा तकनीकी साक्ष्य की सहायता से कई संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ किया गया । इसी क्रम में एक संदिग्ध व्यक्ति जिसका नाम वीरेन्द्र पुत्र जगपति निवासी मलाका थाना चरवा जनपद कौशाम्बी व एक अन्य नाम प्रकाश में आया ।
आज दिनांक 02.07.2025 गठित टीमों द्वारा अभियुक्त वीरेन्द्र की मौजूदगी की सूचना मुखविर द्वारा प्राप्त होने पर ग्राम काजू मुर्गी फॉर्म के पास अभियुक्त को पुलिस पार्टियों द्वारा घेराबन्दी की गयी गयी, खुद को पुलिस से घिरा हुआ देख भागने के प्रयास से अवैध तमंचे से पुलिस पार्टी के ऊपर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया, पुलिस टीम ने अपना बचाव करते हुए अभियुक्त वीरेंद्र को आत्मसमर्पण हेतु चेतावनी दी गई, परंतु उसने पुन: भागते हुए पुलिस पार्टी पर फायर किया । तत्पश्चात पुलिस पार्टी द्वारा आत्मसुरक्षार्थ की गयी जवाबी फायरिंग में अभियुक्त वीरेंद्र के दाहिने पैर में घुटने के नीचे गोली लगी है । मौके से 01 अदद तमंचा 315 बोर, 01 खोखा कारतूस 315 बोर व 01 जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ । घायल अभियुक्त को आवश्यक चिकित्सीय सहायता हेतु जिला अस्पताल मंझनपुर में भर्ती कराया गया है । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । दूसरे अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए टीम रवाना है ।
गिरफ्तार/घायल अभियुक्त का नाम व पता-
वीरेन्द्र पुत्र जगपति निवासी मलाका थाना चरवा जनपद कौशाम्बी ।
अनावरित अभियोग-
मु0अ0सं0 137/25 धारा 103(1) बीएनएस थाना चरवा जनपद कौशाम्बी ।
बरामदगी का विवरण-
01 अदद तमंचा 315 बोर, 01 खोखा कारतूस 315 बोर व 01 जिंदा कारतूस 315 बोर ।