पश्चिम शरीरा थाना में तैनात उपनिरीक्षक कुंवर सिंह के सेवानिवृत्त होने पर थानाध्यक्ष ने की बिदाई, समस्त पुलिस स्टाफ रहा मौजूद

 

*कौशांबी* पश्चिम शरीरा थाना में तैनात उपनिरीक्षक कुंवर सिंह सोमवार यानि 30 जून को सेवानिवृत्त हो गए। इस अवसर पर थाने में मंगलवार को समारोह का आयोजन किया गया। विदाई समारोह की अध्यक्षता थानाध्यक्ष त्रिलोकीनाथ पांडेय ने की, जिसमें समस्त पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।

थानाध्यक्ष ने उपनिरीक्षक कुंवर सिंह को पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर भावभीनी विदाई दी। उन्होंने कहा कि कुंवर सिंह अपने पूरे सेवाकाल में अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा और जनहित को सर्वोपरि रखते हुए कार्य करते रहे। उनकी कार्यशैली और अनुभव से विभाग को सदैव लाभ मिला।विदाई समारोह में कुंवर सिंह भावुक नजर आए। उन्होंने अपने वक्तव्य में सभी साथियों का आभार जताया और कहा कि पुलिस विभाग में बिताया गया समय उनके लिए जीवनभर की पूंजी है। इस मौके पर थाना स्टाफ के अन्य सदस्यों ने भी उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर सीनियर एसएसआई कमलेश पांडे, राम अवध बिंद, फारुख खान, कांस्टेबल रिनषु, अजय कुमार, महिला कांस्टेबल विजय भारती समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!