कौशाम्बी: जिलाधिकारी श्री मधुसूदन हुल्गी की अध्यक्षता में सम्राट उदयन सभागार में जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति/आपरेशन कायाकल्प की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने ऑपरेशन कायाकल्प की समीक्षा के दौरान सभी ई0ओ0 एवं खण्ड शिक्षाधिकारियों से नए शैक्षिक सत्र की शुरुआत विद्यालयों के भ्रमण में छात्रों एवं अध्यापकों की उपस्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त की, उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि नियमित सुबह 7ः30 बजे विद्यालय का निरीक्षण करेंगे। उन्होंने कहा कि छात्रों एवं अध्यापकों की डिजिटल उपस्थिति दर्ज कराये जाने का निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सर्घषशील व मध्यम प्राथमिक विद्यालयों का निरीक्षण जिला स्तरीय अधिकारियों, बी0ओ0 डायट मेंटर के द्वारा लगातार निरीक्षण कर उन्हें सक्षम बनाने का कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान ऐसे छोटे बच्चें ईट भट्टों पर पाये जाय तो उनको स्कूल भेजने का कार्य बी0ओ0 द्वारा किया जायेंगा। उन्होंने कहा कि जिन विद्यालायों मे बाउड्रीवाल का कार्य नहीं पूरा है उसे जल्द से जल्द पूर्ण करायें नहीं तो कठोर कार्यवाही की जायेंगी। उन्होंने कहा कि निरीक्षण के समय सभी विद्यालयों में दोनों टैबलेट का प्रयोग किया जा रहा है या नहीं, बच्चों को दीक्षा के कंटेंट दिखाए जा रहे हैं या नहीं, डिजिटल रजिस्टर के लिए प्रयोग किया जा रहा तो फंक्शनिंग में दोनों टैबलेट होने चाहिए एवं विद्यालय में मौजूद रहने चाहिए तथा इसका कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। बच्चों के हित को ध्यान में रखकर कार्य करें, बच्चों का हित सर्वोपरि है, बच्चों के जीवन के साथ खिलवाड़ न करें। उन्होंने सभी खण्ड शिक्षाधिकारियों को निर्देशित किया कि विद्यालय के रजिस्टर को डिजिटल मेनटेन किया जाय, निरीक्षण के दौरान रजिस्टर डिजिटल मेनटेन न पाये जाने पर सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेंगी।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री विनोद राम त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी श्री सुखराज बन्धु, डायट प्राचार्य निधि शुक्ला एवं बेसिक शिक्षाधिकारी श्री कमलेन्द्र कुमार कुशवाहा सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहें।