स्वशाषी राज्य चिकित्सा कालेज में मनाया गया डॉक्टर दिवस

कौशाम्बी: स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में धूमधाम से डाक्टर दिवस मनाया गया। प्रधानाचार्य डा0 हरिओम कुमार सिंह ने बताया कि भारत में राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस की शुरूआत 1991 में हुई थी। भारत सरकार ने औपचारिक रूप से 1 जुलाई को चिकित्सक दिवस के रूप में घोषित किया था। आज के ही दिन भारत के चिकित्सा व राजनीतिक ज्ञाता डा0 बिधान चन्द्र राय का जन्म हुआ। साथ ही इसी दिन उनका निधन भी हुआ। डा0 राय ने भारत में भारतीय चिकित्सा संध और मेडिकल कालेजो और अस्पतालो की स्थापना में अग्रणी भूमिका निभाई। उन्होने स्वास्थ्य सेवा की प्रगति पर महव्तपूर्ण भूमिका निभाई और उनके योगदान ने भारतीय चिकित्सा क्षेत्र को आकार देने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई डा0 राय को चिकित्सा और सार्वजनिक क्षेत्र में विशिष्ट सेवा के लिए भारत को सर्वोचच नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया। इसके बाद महावि़द्यालय के शिक्षक व छात्रो अपने अपने विचार से अवगत कराया। प्रधानाचार्य ने महाविद्यालय में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले चिकित्सको को प्रसस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 सुनील कुमार शुक्ल, उपप्रधानाचार्य डा0 सौरभ कृष्ण मिश्र, डा0 सुरभि प्रकाश, चिकित्सा अधीक्षक डा0 विश्व प्रकाश, ड0 राकेश कुमार शुक्ला, डा0 अरिन्दम चक्रवर्ती, डा0 रविरंजन सिंह, डा0 विकास कुमार डा0 प्रांजल मिश्रा, डा0 नरेन्द्र कुमार, डा0 विकेश दुवे, डा0 संजीव सिंह, डा0 ज्ञानेन्द्र द्विवेद्धी, डा0 अंकित तिवारी, डा0 मोहित पटेल व अन्य चिकित्साधिकारी,कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!