मंझनपुर पुलिस ने चोरी की 8 मोटरसाइकिल सहित 3 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

कौशाम्बी: पुलिस को वाहन चोरी के मामलों में बड़ी सफलता मिली है। मंझनपुर थाना पुलिस ने चोरी की घटनाओं से संबंधित 3 वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से कुल 8 चोरी की मोटरसाइकिलें, 2 अवैध तमंचे और 5 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं।

दिनांक 23 जून 2025 को मंझनपुर थाना क्षेत्र स्थित कचहरी गेट नंबर 1 और 2 से अज्ञात चोरों ने एक अपाचे (UP73AC7802) और एक सुपर स्प्लेंडर (UP70ED8872) मोटरसाइकिल चोरी कर ली थीं। इस संबंध में मंझनपुर थाने में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था।

चोरी की घटनाओं की रोकथाम, खुलासे और अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी, श्री राजेश कुमार ने विशेष टीमों का गठन किया और आवश्यक निर्देश दिए।

आज, 30 जून 2025 को, मंझनपुर पुलिस टीम लगातार दबिश और चेकिंग कर रही थी। मुखबिर की सटीक सूचना के आधार पर, चोरी की घटनाओं से संबंधित वांछित अभियुक्तों – मनमोहन उर्फ झगडू पुत्र राम नरेश पटेल और सोनू पटेल पुत्र अमर सिंह पटेल (दोनों निवासी ग्राम नरसिंहपुर कछुवा, थाना सैनी, जनपद कौशाम्बी) को कांशीराम कॉलोनी समदा के पास नहर रोड से गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से एक चोरी की मोटरसाइकिल सुपर स्प्लेंडर और दोनों अभियुक्तों से 2 अवैध तमंचे और 5 जिंदा कारतूस बरामद हुए।

पूछताछ के क्रम में, अभियुक्तों की निशानदेही पर तीसरे अभियुक्त दिप्तांशु उर्फ दीपू पुत्र मूलचंद्र रैदास (निवासी ग्राम दारानगर, थाना कड़ाधाम, जनपद कौशाम्बी) को पतौना चौराहा से देवखरपुर जाने वाले मार्ग पर स्थित एक खड़हर भट्ठे से गिरफ्तार किया गया। दीपू के कब्जे से 7 अन्य चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद हुईं।

गिरफ्तार अभियुक्तों सोनू पटेल और मनमोहन उर्फ झगडू ने गहन पूछताछ में बताया कि उन्होंने 23 जून 2025 को कचहरी गेट से 2 मोटरसाइकिलें चोरी की थीं, जिनमें से एक सुपर स्प्लेंडर उनके पास थी जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है। दूसरी अपाचे मोटरसाइकिल उन्होंने 10,000 रुपये में एक अनजान व्यक्ति को बेच दी थी। उन्होंने यह भी बताया कि आज जो मोटरसाइकिल उनके पास थी, उसे वे दिपांशु उर्फ दीपू को बेचने जा रहे थे। अभियुक्तों ने खुलासा किया कि वे कौशाम्बी जनपद और आसपास के जनपदों से मोटरसाइकिल चोरी करके दीपू को बेचते हैं। दीपू चोरी की कई मोटरसाइकिलें पतौना चौराहा से देवखरपुर जाने वाले मार्ग पर स्थित बंद भट्ठे पर इकट्ठा करता था, जिन्हें वह आगे बेचने के लिए कहीं ले जाने वाला था।

गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास:

1-मनमोहन उर्फ झगडू: इसके विरुद्ध जनपद के विभिन्न थानों में लूट, चोरी, चोरी के सामानों का व्यापार और आबकारी से संबंधित 4 अभियोग पंजीकृत हैं।

2-सोनू पटेल: इसके विरुद्ध जनपद के विभिन्न थानों में चोरी के 5 अभियोग, दुष्कर्म/छेड़खानी/पॉक्सो एक्ट के 2 अभियोग, बलवा व मारपीट का 1 अभियोग, आबकारी का 1 अभियोग तथा एनडीपीएस एक्ट का 1 अभियोग (कुल 10 अभियोग) पंजीकृत हैं।

कानूनी कार्यवाही के पश्चात, तीनों अभियुक्तों को माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!