आईजी एवं एसपी भी फील्ड यूनिट के साथ मौके पर पहुंचे, घटनास्थल से बाइक एवं शराब की बोतल बरामद
कौशाम्बी: चरवा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा गौहानी मलाका में बीती रात दो लोगों की हत्या से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी तब सामने आई जब सुबह खेत की ओर जा रहे एक ग्रामीण ने खेत में दो शव पड़े हुए देखे। उसने तत्काल गांव में सूचना दी, जिसके बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। सूचना पाकर चरवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। थाना अध्यक्ष ने शवों को कब्जे में लेकर पहचान करवाई और पंचायतनामा भरवाया।
जिले में डबल मर्डर से सनसनी मच गई,एक महिला और एक पुरुष का शव पानी भरे खेत में मिला है,डबल मर्डर की सूचना पर भारी मात्रा में पुलिस फोर्स और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया,वही एसपी कौशाम्बी राजेश कुमार और आईजी प्रयागराज जोन अजय कुमार मिश्रा भी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल की।
ग्रामीणों की माने तो मृतक युवक और महिला शादीशुदा थे और दोनों में पहले से भी भी प्रेम संबंध भी था और दोनों ने कल भी शराब की दुकान से शराब खरीदी और दोनों ने खेत के पास बने टीला में बैठकर शराब पी थी।सुबह दोनों के शव खेत में मिलने के बाद ग्रामीणों में हड़कंप मच गया,पुलिस मामले की कई एंगल से जांच कर रही है।
मृतकों की पहचान ग्राम सभा गौहानी कला निवासी गोरेलाल पासी (उम्र लगभग 34 वर्ष) एवं राजेन्द्र नगर की गुड्डी देवी (उम्र लगभग 45 वर्ष) के रूप में हुई है। घटनास्थल पर गोरेलाल की एक दोपहिया गाड़ी (रजिस्ट्रेशन नंबर: UP 73 Z 4656) भी बरामद हुई है, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि दोनों किसी कारणवश खेत में पहुंचे थे। हत्या के पीछे के कारणों की पुष्टि नहीं हो सकी है।
एसपी राजेश कुमार ने बताया कि एक महिला और एक युवक का शव मिला है,दोनो साथ में ही शराब भी पीते थे,दोनो के आपस में संबंध भी थे,महिला पिछले कई सालों से अपने मायके में रहती थी,वही युवक की पत्नी भी कुछ दिन पहले नाराज होकर अपने मायके चली गई है।दोनो के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पोस्टमार्टम के बाद ही घटना का कारण स्पष्ट हो पाएगा।