समाधान दिवस पर जनसुनवाई, कई मामलों का हुआ निस्तारण कोखराज थाने में चंद भूषण प्रभारी के नेतृत्व में संपन्न हुई कार्रवाई

कौशांबी: थाना कोखराज में शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के नागरिकों की समस्याओं को सुना गया और कई मामलों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।

इस अवसर पर चंद भूषण प्रभारी की निगरानी में थाने पर आई शिकायतों को गंभीरता से लिया गया। जनता द्वारा रखी गई विभिन्न शिकायतों को अधिकारियों ने ध्यानपूर्वक सुना और संबंधित विभागों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।

समाधान दिवस के दौरान आपसी विवाद, भूमि संबंधी शिकायतें, तथा पुलिस से संबंधित मामलों पर प्राथमिकता से कार्यवाही की गई। प्रभारी ने स्पष्ट किया कि जनता की समस्याओं का समयबद्ध निस्तारण प्रशासन की प्राथमिकता है।

गांव-देहात से आए फरियादियों ने समाधान दिवस की व्यवस्था को सराहा और प्रशासन से नियमित रूप से ऐसी जनसुनवाई की अपेक्षा जताई।

Leave a Comment

error: Content is protected !!