शिकायतकर्ता ने लिया शिकायती पत्र वापस, कहा-अब नहीं चाहता किसी भी तरह की कार्यवाही

वीरेन्द्र गौतम ने लौटाए 50 हजार रुपये, प्रार्थी ने कहा अब कोई आपत्ति नहीं

कौशाम्बी: जिलाधिकारी को ग्राम अमीना गोराजू निवासी लल्लू पुत्र गुलाब ने पूर्व में दिए गए शिकायती पत्र को औपचारिक रूप से वापस ले लिया है। लल्लू ने अपने लिखित पत्र में बताया है कि पहले उसने पथरी के ऑपरेशन के लिए वीरेन्द्र कुमार गौतम पुत्र राम सजीवन को आवेश भाव में आकर  50 हजार रुपये दिए थे, जिसको लेकर जिलाधिकारी को शिकायत दी गई थी।

लल्लू ने अब स्पष्ट किया है कि दिनांक 25 जून 2025 को वीरेन्द्र गौतम ने उक्त धनराशि उसे वापस कर दी है। साथ ही कहा कि अब उसका वीरेन्द्र गौतम से कोई लेनदेन शेष नहीं है और भविष्य में भी वह उनके विरुद्ध कोई शिकायत या कानूनी कार्यवाही नहीं चाहता।

शिकायतकर्ता लल्लू ने लिखा है कि यह पत्र वह पूर्ण होशोहवास में लिख रहा है और जिलाधिकारी महोदय से अनुरोध करता है कि वीरेन्द्र गौतम के विरुद्ध कोई कानूनी कार्यवाही न की जाए। गवाह के रूप में मनोरमा और अजय कुमार छोटेलाल  का नाम पत्र में अंकित है। ग्रामीणों के अनुसार, इस प्रकरण में दोनों पक्षों के बीच आपसी समझौता हो गया है और मामला शांतिपूर्वक सुलझ गया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!