मोहर्रम को लेकर एसडीएम चायल और सीओ चायल ने लोगो के साथ की बैठक

 

*माहौल खराब करने वालों से पुलिस प्रशासन सख्ती से निपटेगी*….सीओ चायल

ताजिया अपने पारंपरिक रास्ते से ही निकाली जाएगी कोई नया रास्ता नहीं अपनाया जाएगा…. एसडीएम

कौशांबी: मंगलवार 24 जून को डीएम मधुसूदन हुल्गी और एसपी राजेश कुमार के निर्देशन में एसडीएम चायल आकाश सिंह और सीओ चायल अभिषेक कुमार ने मोहर्रम के दृष्टिगत शांति एवं सुरक्षा बनाये रखने हेतु थाना संदीपनघाट क्षेत्र के ताजियादारो व सम्भ्रांत नागरिकों के साथ पीस कमेटी की मीटिंग कर वार्ता की एवं सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।उपजिलाधिकारी चायल आकाश सिंह व क्षेत्राधिकारी चायल अभिषेक कुमार द्वारा थाना संदीपनघाट अन्तर्गत नाइट क्वीन गेस्ट हाउस कस्बा मूरतगंज में आगामी त्योहार मुहर्रम के दृष्टिगत ताजियादारों एवं संभ्रांत व्यक्तियों के साथ मीटिंग की गई एवं उनकी समस्याओं को सुनकर उनके निस्तारण हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये तथा त्योहार को शान्ति व सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की गयी।
मुहर्रम को शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर एसडीएम चायल आकाश सिंह और सीओ चायल अभिषेक कुमार ने थाना संदीपन घाट क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों , धार्मिक गुरुओं और गणमान्य लोगों के साथ बैठक की।
बैठक में आएं लोगो को संबोधित करते हुए उपजिलाधिकारी चायल आकाश सिंह ने कहा कि मुहर्रम को लेकर प्रशासन सजग है। किसी भी समस्या पर प्रशासन को सूचित करें। एसडीएम ने आपसी सद्भाव के साथ संपन्न कराने में प्रशासन को सहयोग करने की अपील की। मुहर्रम को लेकर चिन्हित जगहों पर गश्ती की जाएगी। उन्होने कहा की ताजिया अपने पारंपरिक रास्ते से ही निकाली जाएगी कोई नया रास्ता नहीं अपनाया जाएगा। बिना परमिशन के डीजे साउंड पर पूरी तरह प्रतिबंध है। अगर बिना परमिशन कोई डीजे बजाता है तो उसे जब्त कर लिया जाएगा। तजिया की ऊंचाई पूर्ववत ही रहेगी उससे ज्यादा नहीं।
सीओ चायल अभिषेक कुमार ने कहा की अपराध रोकना और लोगो की समस्यायों को सुनना ही मेरी पहली प्राथमिकता है। कोई भी समस्या हो मेरे द्वारा सुनी जाएगी। अपराधियो की खैर नहीं है।उन्होने कहा की सभी करबला मैदान में पुलिस बल की तैनाती रहेगी। किसी भी प्रकार घटना होने पर अविलंब प्रशासन को सूचित करना है। मुहर्रम का पर्व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो इस पर बैठक में लोगों ने कई सुझाव दिए। वहीं सीओ ने कहा कि असामाजिक तत्वों आदि पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। साथ ही यह भी कहा कि पुलिस आपके उम्मीदों पर खड़ा उतरेगी। अफवाहों पर ध्यान न दें।सीओ चायल अभिषेक कुमार ने लोगों से शांति व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग करने की अपील करते हुए कहा कि हर संदिग्ध पर पुलिस की पैनी नजर होगी। माहौल खराब करने वालों से पुलिस सख्ती से निपटेगी।इस दौरान तमाम पुलिसकर्मी और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!