करारी/कौशाम्बी…थाना करारी पुलिस ने पॉक्सो एक्ट मे वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। गौरतलब हो कि दिनांक 16.06.2025 को थाना करारी पर वादिनी द्वारा सूचना दी गयी कि उनकी 15 वर्षीय नाबालिक पुत्री को मुन्नीलाल उर्फ मुन्नुलाल बहला फुसलाकर भगा ले गया है। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था। विवेचना के दौरान पीड़िता के बयान एवं अन्य साक्ष्यों के आधार पर धारा 64 (1) बीएनएस व 3/4 पॉक्सो एक्ट की बढ़ोत्तरी की गयी। उपरोक्त क्रम में सोमवार दिनांक 23.06.2025 को थाना करारी पुलिस टीम द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त मुन्नीलाल उर्फ मुन्नुलाल पुत्र स्व० पीताम्बर निवासी ग्राम जमदुआ थाना करारी जनपद कौशाम्बी को अल कबीर डिग्री कालेज के पास से गिरफ्तार किया गया। विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को न्यायालय भेजा गया।
