हुसैनी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

कौशाम्बी: स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन हुसैनी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन करारी कौशाम्बी के द्वारा किया गया, शिविर का शुभारम्भ SDM एस0पी0 वर्मा जी नेे फीता काट किया, शिविर में कुल 26 रक्तदाताओ ने पंजीकृत कराया एवं 24 रक्तदाताओ द्वारा रक्तदान कर महादानी बने। सभी रक्तदाताओं को प्रधानाचार्य डा0 (प्रो0) हरिओम कुमार सिंह के द्वारा प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया तथा प्राचार्य द्वारा बताया गया कि रक्तदान से लोगो की जान बचायी जा सकती है। रक्तदान में सभी स्वस्थ्य व्यक्तियों को प्रतिभाग करना चाहिए एवं रक्तदान करने से बहुत सी बिमारी होने का खतरा कम हो जाता है।

उक्त स्वैच्छिक रक्तदान शिविर मे प्राचार्य डा0 (प्रो0) हरिओम कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 सुनील कुमार शुक्ला, डा0 रविरंजन सिंह, डा0 अरूण कुमार तिवारी, मौलाना जमीर हैदर साहब, अरशद रिजवी, एवं रक्तकेन्द्र से श्री पीयूष कुमार शुक्ला, श्री प्रवीण सिंह, श्री शिवप्रताप सिंह, श्री अनिल कुमार, श्री रमेश चन्द्र, श्री धर्मराज राजभर, श्री अनूप सिंह आदि कर्मचारी मैजूद रहे तथा BCTV वैन प्रयागराज मण्डल से डा0 प्रंकज कुमार यादव, संदीप मिश्रा, ज्ञानेन्द्र सिंह भी उपस्थिति रहे।
ये लोग बने महादानी-
हुसैन अब्बास, मो0 अकिल, मुन्जातिर अब्बास, हसन मो0, मो0 मेंहदी, अब्बास फैजल, वीरभद्र वर्मा, मो0 रजा, मो0 असरफ, रिजवान, सैयद तालिब अली, मो0 आरिज, हसन असरफ, अमन अली, मो0 हसन, राकेश कुमार, मो0 शेबू, सदफ हैदर, समर हसन, अली अब्बास, मो0 समीर, मो0 साहिल, मो0 रजा, रिहान रिजवी।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!