थाना कड़ा धाम में अवैध बालू लदा ओवरलोड ट्रक सीज

कौशाम्बी : थाना कड़ा धाम पुलिस द्वारा अवैध खनन और ओवरलोडिंग के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत, कड़ाधाम थाना पुलिस ने आज एक ओवरलोड बालू से लदे ट्रक को सीज कर दिया है. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी के निर्देश पर, अपर पुलिस अधीक्षक और क्षेत्राधिकारी सिराथू के कुशल मार्गदर्शन में की गई है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, कड़ाधाम पुलिस टीम रशीद मई चौराहा पर अवैध ओवरलोड और अवैध खनन से संबंधित वाहनों की चेकिंग कर रही थी. चेकिंग के दौरान, यूपी 72 बीटी 3340 नंबर का एक ट्रक रोका गया. जब चालक मुलायम यादव पुत्र छंगूलाल यादव, निवासी मानिकपुर, जनपद प्रतापगढ़ से बालू परिवहन से संबंधित कागजात मांगे गए, तो वह कोई भी वैध प्रपत्र प्रस्तुत नहीं कर सका.

कागजात न प्रस्तुत कर पाने के कारण, ट्रक को मोटर वाहन अधिनियम की धारा 207 के तहत सीज कर दिया गया है. इसके अतिरिक्त, आगे की कानूनी कार्यवाही के लिए संबंधित विभाग को रिपोर्ट भेजी जा रही है. सीज किए गए वाहन का विवरण इस प्रकार है: ट्रक नंबर यूपी 72 बीटी 3340, जिस पर ओवरलोड बालू लदी हुई थी.

Leave a Comment

error: Content is protected !!