भरवारी: कोखराज थाना क्षेत्र के वॉर्ड तीन गौतम बुद्ध नगर के बालकमऊ निवासी संतोष कुमार पुत्र लल्लू ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया कि उसकी ससुराल वॉर्ड एक आंबेडकर नगर के बिसारा में है,18 जून की शाम वह बीमार सास सूरज देवी की देखरेख व उनकी दवा कराने ससुराल जा रहा था तभी रास्ते में ससुराल के समीप वहीं के रहने वाले जगमोहन, मनमोहन, शिवलोचन, रामलोचन और रामलोचन की पत्नी आशा देवी ने रोक लिया। यह सभी ससुरालियों की ज्यादा फिक्र करने का आरोप लगाते हुए गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर पिटाई शुरू कर दी। बीच-बचाव करने पहुंची सास के साथ साली को भी पीटा। चीख-पुकार पर स्थानीय लोगों जुटे तो आरोपी धमकी देते हुए फरार हो गए|
इस संबंध में कोखराज थाना प्रभारी चंद्रभूषण मौर्य ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज़ कर जांच कर कार्यवाही की जा रही है|