जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर में रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन

कौशाम्बी:  उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रस्तावित एक्शन प्लान के तहत श्री जे0 पी0 यादव जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कौशाम्बी के निर्देशन पर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कौशाम्बी के तत्वाधान में जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर, कौशाम्बी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व प्रभारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कौशाम्बी श्री बृजेश कुमार यादव, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, श्री दीपक जायसवाल तथा राजकीय रक्त केन्द्र, स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय एवं बी0सी0टी0वी0, प्रयागराज की टीम उपस्थित रहें। कार्यक्रम में रक्तदान जैसे विषयों पर चर्चा करते हुए अनुरोध किया गया कि जनहित को दृष्टिगत रखते हुए इच्छुक व्यक्ति रक्तदान करें जिससे चिकित्सालयों में भर्ती गर्भवती महिलाओं, लावारिस मरीजों, कैदी एवं दुर्घटना से पीड़ित मरीजों को रक्त की अनुपलब्धता से होने वाली कठिनाईयों को सहज कराया जा सके। रक्तदान करना देश की आवश्यकता को पूरा करने के अलावा समाज और मानव जाति के लिए एक महत्वपूर्ण सेवा है। आपके रक्तदान से कई लोगों की जान बचाई जा सकती है तथा रक्तदान से रक्त के विभिन्न घटकों को प्राप्त किया जा सकता है जैसे प्लेटलेट्स और प्लाजमा जो विभिन्न बीमारियों के इलाज में उपयोगी होती है। उक्त कार्यक्रम में न्यायालय परिसर में आये हुए आगन्तुको एवं अधिवक्ताओं एवं न्यायालय में कार्यरत कर्मचारीगण द्वारा रक्तदान किया गया कार्यक्रम उपरान्त रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र वितरण कर कार्यक्रम को सफल बनाया गया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!