कोखराज पुलिस ने दहेज हत्या के वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

कौशाम्बी: कौशाम्बी पुलिस ने दहेज हत्या के एक मामले में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी थाना कोखराज पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए की गई है।

मामला तब सामने आया जब दिनांक 15.06.2025 को श्री लालबहादुर पुत्र महाबीर, निवासी पश्चिम शरीरा, थाना पश्चिम शरीरा, जनपद कौशाम्बी ने थाना कोखराज में सूचना दी। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी को उसके ससुराल वाले अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर मारपीट करते और प्रताड़ित करते थे। दहेज न मिलने पर उनकी बेटी की फांसी लगाकर हत्या कर दी गई।

प्राप्त तहरीर के आधार पर, थाना कोखराज में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था। इस मामले में नामजद अभियुक्त रामबाबू पुत्र धर्मनारायण उर्फ बच्चा, निवासी ग्राम चकमाहपुर पाण्डेयमऊ, थाना कोखराज, जनपद कौशाम्बी, उम्र 27 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त को विधिक कार्यवाही के पश्चात माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है।

इस संबंध में मु0अ0स0 251/2025 धारा 80(2)/85 बीएनएस व 3/4 डीपी एक्ट के तहत थाना कोखराज, जनपद कौशाम्बी में अभियोग पंजीकृत है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!