दहेज लोभियों ने विवाहिता की हत्या कर फांसी पर लटकाया

दहेज की बलिबेदी पर आखिर कब तक विवाहिता चढ़ती रहेंगी और दहेज लोभियों को फांसी देने पर कब कानून बनेगा

कौशांबी कोखराज थाना क्षेत्र के चकमाहपुर गांव निवासी रामबाबू पुत्र धर्म नारायण के साथ पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के लाल बहादुर की बेटी शिवानी उर्फ अंजलि की शादी 15 दिसंबर 2023 को बड़े ही धूमधाम से हुई थी अपने हैसियत से अधिक बढ़ चढ़कर अंजलि के पिता ने दान दहेज स्वागत में खर्च किया था लेकिन ससुराल के लोग लगातार 5 लाख रुपए और दहेज की डिमांड करते रहे और विवाहिता अंजलि की बार बार पिटाई करते रहे अंजली को ससुराल के लोग प्रताड़ित करते रहे अंजलि जब भी अपने मायके जाती थी तो ससुराल में प्रताड़ना और मारपीट की कहानी अपने माता-पिता भाइयों से बताती थी शादी को अभी डेढ़ साल भी नहीं हुए थे कि रविवार को अंजलि को मारपीट कर उसके ससुराली जनों ने फांसी पर लटका दिया है जिससे आत्महत्या साबित हो सके अंजलि की हत्या करने के बाद उसके मायके में सूचना भी ससुराली जनों ने नहीं दिया पास पड़ोस के लोगों ने अंजलि की हत्या की जानकारी उसके मायके में दी है पड़ोसियों से सूचना मिलने के बाद अंजलि के पिता भाई अपनी बेटी अंजली के ससुराल चक महापुर पहुंचे जहां देखा की बेटी की मौत हो चुकी है मामले की सूचना विवाहिता अंजलि के पिता लाल बहादुर पुत्र महावीर ने थाना पुलिस को दी है पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है सवाल उठता है कि दहेज की बलिबेदी पर कब तक विवाहिता चढ़ती रहेंगी और दहेज लोभियों को फांसी देने पर कब कानून बनेगा|

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!