*मामला नगर पालिका परिषद अंतर्गत सिंघिया गांव भरवारी का है*
*कौशाम्बी* भरवारी नगर पालिका परिषद अंतर्गत कस्बा सिंघिया गांव का निवासी राहुल पुत्र विजय बहादुर शुक्रवार रात अपनी पत्नी बच्चों के साथ कमरे में सो रहे थे तभी रात्रि में बिजली अचानक आने जाने से फर्राटा पंखा उसके ऊपर गिर गया पंखा गिरते ही उसका तार टूटकर उसके शारीर में गिर जाने से उसको करेंट लग गई इसी बीच उसकी पत्नी ख़ेमवाटी ने देखा तो शोर मचाना शुरू किया जिसपर मोहल्ले वालों ने तत्काल पुलिस एवं एम्बुलेंस को सूचना दिया उसे जिला अस्पताल भेजवाया गया जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया मौत की खबर सुन घर परिवार में मातम पसर गया इस बीच शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्ट मॉर्टम हाऊस भेज दिया l
यहां यह भी बताना अति आवश्यक है कि इस मौत की जिम्मेदारी बिजली विभाग के ऊपर छोड़ देनी चाहिए जिसके वजह से राहुल की मौत हुई lअगर लाइट कल रात्रि में ऐसा आंख मिचौली का खेल ना खेल रही होती तो शायद राहुल की मौत ना होती बार-बार विद्युत ट्रिपिंग इस तरह से हो रही थी कि आप कभी कल्पना भी नहीं कर सकते बार बार लाइट का आना जाना लोगो का बार बार अंदर बाहर आने जाने की वजह से भी लोग नींद में मौत का शिकार हो जाते है जिसका जीतता जागता उदाहरण आपके समक्ष मौजूद है लगातार प्रतिदिन बार-बार विद्युत ट्रैकिंग का यह मामला गंभीर है और इस मामले में शासन प्रशासन को जांच करते हुए बार-बार विद्युत ट्रिपिंग करने वाले कर्मचारियों और विभाग के अधिकारियों को दंडित किए जाने की जरूरत है।