रक्तदान दिवस पर रक्तदान कर 09 रक्तदाता बने महादानी
स्वशासी राज्य मेडिकल कॉलेज कौशांबी एवं अमर उजाला फाउडेण्शन की ओर से लगा रक्तदान शिविर
कौशांबी : स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय संबद्ध चिकित्सालय कौशांबी एवं अमर उजाला फाउडेण्शन के संयुक्त तत्वाधान में संयुक्त जिला चिकित्सालय के रक्तकेन्द्र में रक्तदान दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 20 रक्तदाताओ ने पंजीकृत कराया एवं 09 रक्तदाताओ द्वारा रक्तदान कर महादानी बने।शिविर का शुभारंभ प्रधानाचार्य डा0 हरिओम कुमार सिंह द्वारा किया गया।बतौर मुख्य अतिथि किरन सिंह (प्रतिनिधि, अध्यक्ष जिला पंचायत) ने रक्तदान शिविर में प्रतिभाग किया। इस दौरान सीएमओ डॉ संजय कुमार भी उपस्थित रहे।प्रधानाचार्य डॉ हरिओम सिंह द्वारा बताया गया कि रक्तदान से लोगो की जान बचायी जा सकती है रक्तदान में सभी स्वस्थ्य व्यक्तियों को प्रतिभाग करना चाहिए, रक्तदान करने से बहुत सी बिमारी होने का खतरा कम हो जाता है।
नियमित रक्तदान से रक्तचाप कम होता है और दिल के दौरे का जोखिम कम होता है। डॉ. हरिओम सिंह कहते हैं, “रक्तदान निश्चित रूप से हृदय संबंधी जोखिम कारकों को कम करने में मदद करता है।”
प्राचार्य स्वशासी राज्य मेडिकल डॉ हरिओम सिंह ने बताया कि विश्व रक्तदाता दिवस दुनिया भर में कहीं भी जरूरतमंद व्यक्ति को रक्त आधान और रक्त उत्पादों के आधान की आवश्यकता को पूरा करने के लिए मनाया जाता है। यह अभियान सालाना लाखों से अधिक लोगों की जान बचाता है और रक्त प्राप्तकर्ता के चेहरे पर एक स्वाभाविक मुस्कान लाता है। रक्त आधान विभिन्न प्रकार की जीवन-धमकाने वाली स्वास्थ्य स्थितियों से पीड़ित रोगियों की मदद करता है और उन्हें लंबा और गुणवत्तापूर्ण जीवन जीने के लिए प्रेरित करता है। यह दुनिया भर में कई जटिल चिकित्सा और शल्य चिकित्सा प्रक्रियाओं को हल करता है। यह अभियान गर्भावस्था से पहले और बाद में महिलाओं की देखभाल के लिए एक महान जीवन रक्षक भूमिका निभाता है।
रक्तकेन्द्र प्रभारी द्वारा बताया गया कि कोई भी 18 से 65 वर्ष के बीच का स्वस्थ्य व्यक्ति रक्तदान कर सकता है, रक्तदान करने के लिए बजन 45 कि0ग्रा0 के उपर होना चाहिए।साथ ही यह रक्तदान से होने वाले फायदो के बारे में अवगत कराया गया कि जो भी रक्तदान करता है उसे हार्टअटैक आने की सम्भावना कम होती है।रक्तदान शिविर में आये रक्तदाताओ का उत्तसाहवर्धन किया। रक्तकेन्द्र प्रभारी, डा0 रविरंजन सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक- डा0 सुनील कुमार शुक्ल एवं प्रधानाचार्य- डा0 हरिओम कुमार सिंह के द्वारा सभी रक्त दाताओं को प्रमाण पत्र वितरित किया गया।
*ये लोग बने महादानी* राजेश कुमार साहू, नरेन्द्र सिंह, दिनेश सिंह, आनन्द सिंह, राजकुमार सिंह, अरसद, अमन गुप्ता, राहुल साहू, धनन्जय सोनी।