कौशाम्बी: कोखराज थाना क्षेत्र के सिहोरी गंगा कछार में शुक्रवार दोपहर गंगा स्नान करने गए 14 वर्षीय एक युवक की डूबने से मौत हो गई। हालांकि, देर शाम तक उसका शव बरामद नहीं किया जा सका है। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है।
जानकारी के अनुसार, सिहोरी निवासी बल्लू का 14 वर्षीय पुत्र अलीशान शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे अपने दो दोस्तों के साथ सिहोरी गंगा कछार पर नहाने गया था। नहाते-नहाते अलीशान गहरे पानी में चला गया और देखते ही देखते गंगा की तेज धारा में ओझल हो गया। उसके दोस्तों ने शोर मचाकर आसपास के लोगों को इकट्ठा किया, लेकिन तब तक अलीशान पानी में समा चुका था।
घटना की सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस और अलीशान के परिजनों को दी गई। खबर मिलते ही परिजन रोते-बिलखते मौके पर पहुंचे। उनका रो-रोकर बुरा हाल है।
स्थानीय मछुआरों और प्रशिक्षित गोताखोरों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर युवक की तलाश शुरू कर दी। घंटों चले तलाशी अभियान के बावजूद देर शाम तक अलीशान का कोई सुराग नहीं मिल सका था। पुलिस और स्थानीय प्रशासन भी मौके पर मौजूद है और रेस्क्यू ऑपरेशन की निगरानी कर रहा है।
परिजनों ने आशंका जताई है कि अलीशान गंगा की तेज धारा में बह गया है। फिलहाल, युवक की तलाश जारी है और उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही उसका शव बरामद कर लिया जाएगा।
