विकासखण्ड-कड़ा व सिराथू में राजकीय कृषि बीज भण्डार का किया गया निरीक्षण

कौशाम्बी: उप कृषि निदेशक सतेन्द्र कुमार तिवारी द्वारा जनपद के विकासखण्ड-कड़ा व सिराथू में संचालित विभागीय कार्यों/योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया गया। जिसमें राजकीय कृषि बीज भण्डार कड़ा के निरीक्षण के समय बीज भण्डार प्रभारी रमेश चन्द्र एवं राजकीय कृषि बीज भण्डार सिराथू के प्रभारी अनन्तराम यादव उपस्थित रहे। निरीक्षण के समय देखा गया कि दोनों बीज गोदामों पर विभिन्न प्रजातियों के धान बीज उपलब्ध हैं। बीजों का वितरण पॉश मशीन के माध्यम से कराये जाने हेतु एवं कृषक अंश समय से निर्धारित कोष में जमा करने के लिए निर्देशित किया गया। विकासखण्ड-कड़ा के ग्राम मीठेपुर सयारा के कृषक राम सिंह के यहाँ 0.4 हेव मक्का प्रदर्शन का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय कृषि विभाग के तकनीकी सहायक एवं कृषक राम सिंह उपस्थित रहे। कृषक विभाग द्वारा उपलब्ध कराये गये बीज से संतुष्ट है मौके पर फसल अच्छी पायी गयी। तकनीकी सहायक को निर्देशित किया गया कि कृषकों के मध्य विभागीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार करते रहें जिससे जनपद के अधिक से अधिक कृषक कृषि विभाग की योजनाओं से लाभान्वित हो सकें एवं उनकी आय में वृद्धि हो सके। विकासखण्ड कड़ा में स्थित मृदा परीक्षण प्रयोगशाला का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के समय प्रयोगशाला के प्रभारी रमेश चन्द्र उपस्थित रहे। इनके द्वारा बताया गया कि कुल 4000 मृदा नमूनों के लक्ष्य के सापेक्ष 3267 मृदा नमूना एकत्रित किया गया है, जिसके सापेक्ष 540 मृदा नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है। शेष मृदा नमूना

का परीक्षण शीघ्र पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया। मृदा की जाँच के पश्चात मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण करने व मृदा स्वास्थ्य कार्ड में दिए गये मानक के अनुरूप उर्वरक तथा माइक्रोन्यूट्रिएंट का उपयोग करने की जानकारी उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया गया।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!