उदयन सभागार में हुआ सजीव प्रसारण, जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने छात्र-छात्राओं को दी शुभकामनायें
कौशाम्बी: मा मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज राजधानी लखनऊ स्थित लोक भवन के सभागार में यू0पी0बोर्ड हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा-2025 में उत्कृष्ट प्रर्दशन करने वाले प्रदेश के टॉप विद्यार्थियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर जनपद के इण्टरमीडिएट की धर्मा देवी इंटर कॉलेज की छात्रा-अनुष्का सिंह को राज्य स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर एक लाख का चेक एवं टैबलेट देकर सम्मानित किया गया। जिसका लाइव प्रसारण जनपद में कलेक्ट्रेट के सम्राट उदयन सभागार में किया गया।
इस अवसर पर जनपद के सम्राट उदयन सभागार में मा0 अध्यक्ष जिला पंचायत द्वारा हाईस्कूल की परीक्षा में जनपद स्तर पर टॉप कर मेरिट में स्थान प्राप्त करने वाली धर्मा देवी इं0का0 की छात्रा-मानसी पटेल, वैष्णवी,काजल देवी, सोनम यादव, सोनी देवी, यशी यादव, तथा श्री हुबलाल इं0का0 भरवारी के छात्रा-श्रेया कुशवाहा,मदर इण्डिया इ0का0नेता नगर करारी के छात्र रवि कुमार सिंह,उज्जवल यादव एवं बिट्ठल भा0प0शि0स0इ0का0उद्हीन खुर्द के छात्र आर्यन शर्मा,अनय दुबे को रू0-21 हजार का चेक, टैबलेट, मेडल एवं प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार इंटरमीडिएट की परीक्षा में जनपद स्तर पर टॉप-10 मेरिट में स्थान प्राप्त करने वाले धर्मा देवी इं0का0 के छात्रा-हमसीर बानो,अनुप्रिया पाल, छात्र गौरव कान्त मिश्रा, मो0 साहिल, निशान्त त्रिपाठी, शुभम शाहू,यश जायसवाल तथा यू0एस0 इं0का0सिराथू की छात्रा रानी देवी एवं जवाहर लाल नेंहरू इ0का0सरसवॉ के अशोक कुमार को रू0-21 हजार का चेक, टैबलेट, मेडल एवं प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इसके साथ ही 68 वी विद्यालयीय राष्ट्रीय खेल कूद प्रतियोकिता 2024-25 में प्रतिभाग करने वाले जनपद के 28 खिलाडियों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिसमें राइफल सूटिंग- 13, बाक्सिंग-9 भारोत्तोलन-1 एथेलेटिक्स-2 हैण्डवाल-3 खिलाड़ियों को सम्मानित किया।
मा0 अध्यक्ष जिला पंचायत ने मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम सबके जीवन में शिक्षा की बहुत अहमियत है। शिक्षा से ही हमें अपने अधिकारों एवं कर्तव्यों का पता चलता हैं। उन्होंने कहा कि आप लोग इसी प्रकार आगे भी मेहनत से पढ़ाई कर अपने लक्ष्य को प्राप्त करें एवं अपने परिवार व जनपद का नाम रोशन करें। उन्होंने छात्र-छात्राओ को इस उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकॉमनायें देते हुए ईश्वर से उज्जवल भविष्य की कॉमना की।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्री धर्मराज मौर्य,पूर्व सांसद विनोद कुमार सोनकर, पूर्व विधायक श्री संजय कुमार गुप्ता, पूर्व विधायक श्री लाल बहादुर मुख्य विकास अधिकारी विनोद राम त्रिपाठी,जिला विद्यालय निरीक्षक श्री नीरज केशसरी एवं प्राचार्य डायट निधि शुक्ला उपस्थित रहीं।