प्रयागराज: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव जी व प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल जी द्वारा 2027 विधानसभा चुनाव को लेकर लगातार विभिन्न ज़िलों में वरिष्ठ नेताओं का प्रतिनिधि मंडल भेज कर कार्यकर्ताओं से फीडबैक लिया जा रहा है। इसी क्रम में पूर्व मंत्री राम आसरे विश्वकर्मा व प्रदेश सचिव गणेश यादव जी द्वारा समाजवादी पार्टी के ज़िला कार्यालय जार्जटाउन में समाजवादी पार्टी महानगर कमेटी,सभी फ्रंटल संगठन व शहर की तीनों विधानसभा कमेटी के साथ वार्ता करते हुए आगे की रणनीति कैसी हो,जीत के लिए कौन प्रत्याशी सब से प्रबल व दमदारी से चुनाव में सफलता प्राप्त कर सकता है।वहीं कितनी संख्या में कार्यकर्ता बैठकों में उपस्थित रहते हैं तथा प्रत्येक माह होने वाली मासिक बैठक एक साल में कितनी बार की गई। इन तमाम सवाल प्रेक्षकों ने कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से किए।
वहीं महानगर अध्यक्ष सैय्यद इफ्तेखार हुसैन से गहन चर्चा कर विस्तृत रिपोर्ट त्यार की है जो राष्ट्रीय नेतृत्व को सौंपी जाएगी। समीक्षा बैठक में सैय्यद इफ्तेखार हुसैन रवीन्द्र यादव रवि ,पंधारी यादव ,संदीप यादव ,वज़ीर खान ,तारिक सईद अज्जू ,राजेश गुप्ता ,ओ पी पाल महेंद्र निषाद ,मोईन हबीबी ,मोहम्मद शारिक़ ,शकील अहमद ,ओ पी यादव ,मोहम्मद अज़हर , हरीशचंद्र श्रीवास्तव , रमाकांत सिंह पटेल ,शिव ओम सिंह पटेल , मोहम्मद तहज़ीब ,अब्दुल समद , सैय्यद मोहम्मद अस्करी ,औन ज़ैदी ,नन्हें मंसूरी ,अंकिता श्रीवास्तव ,सुधीर निषाद ,रेहान अहमद , सैय्यद मोहम्मद हामिद ,सऊद अहमद ,अमित गुप्ता , मोहम्मद ज़ैद ,पंकज साहू ,प्रमोद यादव आदि उपस्थित थे।