लोहदा कांड पर भाकियू (टिकैत) का ‘रेल रोको’ अल्टीमेटम, सैयद सरावां स्टेशन पर जुटे किसान

कौशाम्बी: जिले के सैनी कोतवाली क्षेत्र में हुए लोहदा कांड को लेकर भारतीय किसान यूनियन (टिकैत गुट) ने अब आर-पार की लड़ाई का ऐलान कर दिया है। सोमवार को यूनियन ने अपनी मांगों को लेकर ‘रेल रोको आंदोलन’ की चेतावनी दी है, जिसके बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है।

इसी क्रम में, किसान यूनियन के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में सैनी के सैयद सरावां रेलवे स्टेशन के पास जुटना शुरू हो गए हैं। यूनियन के पदाधिकारियों का कहना है कि लोहदा कांड के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने में हो रही देरी को लेकर वे बेहद आक्रोशित हैं। यूनियन के स्थानीय नेताओं ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें जल्द पूरी नहीं की गईं, तो वे सैयद सरावां रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का परिचालन बाधित करेंगे।

किसानों के जमावड़े और ‘रेल रोको’ आंदोलन की चेतावनी को देखते हुए, सैयद सरावां रेलवे स्टेशन और उसके आसपास सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी स्थिति पर करीब से नजर रख रहे हैं और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए तैयार हैं।

भाकियू (टिकैत) के इस बड़े प्रदर्शन से जिले में तनाव का माहौल है। प्रशासन अब किसानों को समझाने-बुझाने और आंदोलन को टालने की कोशिश में जुट गया है, ताकि रेल यातायात बाधित न हो और कानून-व्यवस्था बनी रहे। लोहदा कांड की गंभीरता और उस पर किसान यूनियन के बढ़ते दबाव ने अब स्थानीय प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती खड़ी कर दी है।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!