प्रबन्ध निदेशक ने आगामी त्यौहारों यथा-ईद-उल-अजहा एवं अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के दृष्टिगत जनपद के नगरीय निकायों में की जा रही कार्यवाहियों का स्थलीय निरीक्षण कर लिया जायजा

कौशाम्बी: प्रबन्ध निदेशक, उत्तर प्रदेश जल निगम (नगरीय) श्री रमाकान्त पाण्डेय द्वारा आगामी त्यौहारों यथा- ईद-उल-अजहा एवं अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के दृष्टिगत जनपद के नगरीय निकायों में की जा रही कार्यवाहियों का स्थलीय निरीक्षण किया गया।

प्रबन्ध निदेशक द्वारा कलेक्ट्रट परिसर स्थित एन.आई.सी. सभागार में समस्त अधिशासी अधिकारी व अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0)/प्रभारी अधिकारी (स्थानीय निकाय) के साथ समीक्षा बैठक किया गया तथा काशीराम गेस्ट हाउस में वृक्षारोपण किया गया। उसके बाद उन्होंने नगर पालिका परिषद मंझनपुर के वार्ड नम्बर 05 सरदार पटेल नगर में नाला साफ-सफाई का निरीक्षण किया गया। तत्पश्चात उन्होंने नगर पंचायत सिराथू के वार्ड नम्बर 08 धाता रोड (मंझनपुर रोड) में स्थित नाला साफ-सफाई का निरीक्षण किया।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!