कौशाम्बी: गंगा दशहरा के अवसर पर आज कड़ाधाम के कुबरी घाट सहित अन्य घाटों में रंगोली, लोकगीत, भजन-कीर्तन, गंगा आरती एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों सहित अन्य कार्यक्रमों का भब्य आयोजन किया गया।
इस अवसर पर कड़ाधाम के कुबरी घाट में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में रजिस्टर्ड श्रीमंत द्वारिका नौटंकी मण्डल पार्टी ग्राम-रेही पोस्ट-बूंदा तहसील चायल कौशाम्बी द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्रदेश सरकार की नीतियों/उपलब्धियों/जन कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर लोगां को जागरूक किया गया।
इसी प्रकार गंगा के दशहरा के अवसर के जनपद के अन्य गंगा एवं यमुना नदी के घाटों जैसे-उमरवल, सिपाह घाट, केवट का पुरवा घाट, पल्हाना घाट, प्रभाष गिरि/पभोषा घाट सहित अन्य चिन्हित गंगा-यमुना के घाटों पर भजन-कीर्तन एवं आरती सहित विभिन्न कार्यक्रमों का भब्य रूप से आयोजन किया गया।