बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन

कौशाम्बी: बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती कल्पना सोनकर की उपस्थिति  में आज विकास खण्ड मंझनपुर में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में अध्यक्षा ने उपस्थित जनमानस, महिलाओं एवं किशोरियों को जागरूक करते हुए मासिक धर्म स्वच्छता एवं सेनेटरी नेपकिन के उपयोग पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्हांने बालिका शिक्षा, सेनेटरी नेपकिन के उपयोग, स्वच्छता आदि पर जानकारी प्रदान की तथा स्वास्थ्य विभाग की टीम एवं उपस्थित महिला अधिकारियों के साथ महिलाओं एवं किशोरियों को सेनेटरी नेपकिन का वितरण भी किया गया।

मा० सदस्य उ०प्र० राज्य महिला आयोग श्रीमती प्रतिभा कुशवाहा द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, महिला सशक्तीकरण आदि पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा महिलाओं एवं किशोरियों को मासिक धर्म के दौरान शरीर को साफ और स्वस्थ्य रखने सेनेटरी नेपकिन का उपयोग करने, गन्दे कपड़ों का उपयोग न करने एवं इससे होने वाली विभिन्न विमारियों पर प्रकाश डालते हुये महिलाओं एवं किशोरियों को जागरूक किया गया। इस अवसर पर नुक्कड़ नाटक टीम द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कन्या भ्रूण हत्या, बालिका शिक्षा आदि विषयों पर रोचक एवं प्रेरणात्मक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर लोगों को जागरूक किया गया। जिला प्रोबेशन अधिकारी श्रीमती मंतशा द्वारा उत्कृष्ट मंच संचालन एवं विभागीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी। साथ ही विश्व प्रर्यावरण दिवस के अवसर पर सभी गणमान्य अतिथियों द्वारा अधिक से अधिक पेड़ लगाये जाने एवं उनकी देखभाल करने और उनसे होने वाले लाभ एवं उनके उपयोग पर जानकारी प्रदान कर विकास खण्ड परिसर मंझनपुर में वृक्षारोपड़ किया गया।

इस अवसर पर प्राचार्य डायट निधि शुक्ला, परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, सदस्य किशोर न्याय बोर्ड एवं संरक्षण अधिकारी सहित महिलायें एवं किशोरियां उपस्थित रहीं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!