गंगा दशहरा में योग परिवार बड़ी कुटी ने वितरित किया शीतल शरबत

कौशाम्बी: जनपद के भरवारी नगर में योग परिवार बड़ी कुटी द्वारा रेलवे फाटक के नजदीक स्नानर्थियों व राहगीरों को शीतल शबरत का वितरण किया गया।

हर बर्ष की तरह इस बार भी बड़ी संख्या में गंगा दशहरा पर गंगा स्नान करने हजारों श्रद्धालु संदीपन घाट, सिहोरी व पल्हाना घाट की ओर गये। वापस लौटने के दौरान भरवारी रेलवे फाटक के जाम के झाम में फसे सभी श्रद्धालुओं व राहगीरों के लिये योग परिवार की ओर से शीतल शरबत का इन्तजाम किया गया।

सुबह से ही गंगा दशहरा पर स्नान व दान पुण्य के लिये लोग बड़ी संख्या में गंगा घाट की ओर जाते दिखे। जिसके चलते नगर में आधा दर्जन ज्यादा जगह पर ठण्डा पानी व शबरत वितरित किया गया।

योग परिवार बड़ी कुटी के मुकेश केसरवानी, अतुल केसरवानी, पीके कुमार, राजू जौहरी, विनय कुमार, अंकित वर्मा, भारत केसरवानी, रवि, शानू, पूरन केसरवानी, श्यामू, विनोद पिताम्बर सहित योग परिवार के सदस्य रहें मौजूद।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!