यूपी के प्रतापगढ़ जनपद के उदयपुर थाना क्षेत्र के राहाटीकर गांव निवासी भाजपा नेता उन्मेद सिंह इंसान के भाई शेर बहादुर सिंह का इकलौता पुत्र कौशलेंद्र सिंह उर्फ प्रिंस 25वर्ष की शादी प्रतापगढ़ के पट्टी पृथ्वीपुर शिवलहा गांव निवासी विजय प्रताप सिंह की पुत्री अंकिता सिंह 23वर्ष के साथ 05 मई को धूमधाम से संपन्न हुई l
शादी के 15 दिन बाद दोनों घर से निजी वाहन से प्रयागराज गए वहां से ट्रेन द्वारा सिलीगुड़ी पहुंचे वहां से सिक्किम चाइना बार्डर गए थे l
जानकारी के अनुसार मंगन जिले की पहाड़ी से 11 लोग सवार वाहन से जाते समय तृष्टआ नदी में लगभग हजार फिट नीचे वाहन गिर गई जिसमें एक युवक की मौत तथा दो घायल हो गए l तथा आठ सवारी लापता बताया जा रहा है l जिनकी खोज में कई बटालियन पुलिस अधिकारी रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है l
जानकारी होने पर परिवार में कही मेरा लडका तथा बहू भी इसी हादसे में होने पर मातम छा गया l बार बार फोन करने के बाद भी मोबाइल बंद है l और 31मई को परिवार में पिता समेत चार लोग पता लगाने पहुंच गए l किन्तु अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है l