कोखराज: थाना क्षेत्र के संदीपन घाट में गंगा स्नान करने आये परिवार संग युवक का नहाने के दौरान डूबने से हुई मौत, जानकारी के मुताबिक आदित्य चौहान उम्र 14 वर्ष पुत्र जितेन्द्र चौहान निवासी वार्ड नं 16 गौरा भरवारी पानी में डूबा पानी सर्च आपरेशन कर शव की तलाश में जुटी पुलिस, आदित्य अपने बुआ मंगला देवी व मम्मी सीमा देवी के साथ सात बजे संदीपन घाट गंगा नहाने आया था बुआ मम्मी पूजा पाठ करने लगी तभी युवक गहरे पानी में जाकर नहाने लगा देखते ही देखते वह डूबने लगा, परिजनों के शोर-शराबा सुनकर क्षेत्रीय ग्रामीण मछुआरे दौड़े तब तक युवक पूरी तरह गंगा के पानी में समा गया, जिसकी खोज बीन के लिए नजदीकी थाना पुलिस फायरब्रिगेड टीम व लोकल ग्रामीण की मदद से शव संदीपन घाट के अलावलपुर संजेती सामने से ग्रामीणों खोज निकाला जिसका पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया|
