समाजवादी पार्टी की ओर से नगर निगम कार्यकारिणी सदस्य के चुनाव में पार्षद नेम यादव व रमीज़ अहसन होंगे प्रत्याशी

प्रयागराज: परिषदीय कार्यालय नगर निगम प्रयागराज द्वारा आगामी 2 जून को होने वाले कार्यकारिणी समिति के छै सदस्यों के चुनाव के दृष्टिगत आज समाजवादी पार्टी ज़िला कार्यालय में ज़िला व महानगर कमेटी के साथ सपा से जीते पार्षदों के साथ गहन विचार विमर्श के उपरान्त वार्ड नंबर 95 नारायण सिंह नगर से पार्षद नेम यादव व वार्ड 92 बख्शी बाज़ार से पार्षद रमीज़ अहसन को नगर निगम कार्यकारिणी समिति सदस्य के चुनाव में प्रत्याशी घोषित किया गया। महानगर अध्यक्ष सैय्यद इफ्तेखार हुसैन की अध्यक्षता व महानगर महासचिव रवीन्द्र यादव रवि के संचालन में हुई बैठक में सर्व सम्मति से समाजवादी पार्टी का अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया गया।

महानगर मीडिया प्रभारी सैय्यद मोहम्मद अस्करी के अनुसार परिषदीय कार्यालय नगर निगम द्वारा जारी परिपत्र के अनुसार 2 जून को पूर्वाह्न 11 बजे से 12 बजे तक नाम प्रस्ताव , 12 बजे से 12:30 तक नाम वापसी 12:30 से 1:30 तक मत पत्र की तय्यारी व अपराह्न 1:30 से सांय 5 बजे तक मतदान होना सुनिश्चित हुआ है।बैठक में जिलाध्यक्ष अनिल यादव , महानगर अध्यक्ष सैय्यद इफ्तेखार हुसैन , महासचिव रवीन्द्र यादव रवि ,एम एल सी डा०मान सिंह यादव ,प्रभारी उत्तरी विधानसभा गणेश यादव बनारस ,राम सुमेर पाल ,संदीप यादव ,पार्षद गण मोहम्मद आज़म ,सरफराज अहमद ,अजय यादव ,अब्दुल समद ,नेम यादव ,रमीज़ अहसन ,फसासत हुसैन ,शाह फहद अहमद ,सोनू पटेल ,तारा देवी ,प्रेम नौकर यादव ,राम कुमार ,मंजीत यादव , आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!