दबंग युवकों ने युवक को पीटकर किया घायल हुए फरार

भरवारी:  कोखराज थाना क्षेत्र के वॉर्ड दो राजा सुहेलदेव नगर के परसरा के एक युवक को दबंगों ने लोहे सरिया से पीट-पीटकर घायल कर दिया, मामूली बात को लेकर दबंगों ने घटना अंजाम दी है। पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ मुक़दमा दर्ज कर लिया। पीड़ित युवक मोहित कुमार पुत्र स्व. कृष्ण मोहन निवासी परसरा ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि वह बृहस्पतिवार की शाम को चंदीपुर पेट्रोल पंप पर पानी पीने गया था। वहीं गांव के ही प्रफुल कुमार मिश्र उर्फ दीपू मिश्र पुत्र ज्वाला प्रसाद और महेंद्र पांडेय उर्फ छोटा पुत्र भैय्यन पांडेय पहुंच गए। मामूली बात को लेकर पहले गाली-गलौज किया। विरोध करने पर गाड़ी से सरिया निकालकर पीटना शुरू कर दिया। ताबड़तोड़ सरिया का प्रहार किया गया। इससे शरीर के कई हिस्सों में चोट आई। जब वह बेसुध हो गया तो वह हमलावर भाग निकले।

इस संबंध में कोखराज थाना प्रभारी चंद्रभूषण मौर्य ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज़ कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!