रिश्वत लेते रंगे हाथों एंटी करप्शन टीम ने कानूनगो को किया गिरफ्तार

कौशांबी। थाना सैनी क्षेत्र के सिराथू तहसील में कानूनगो मेवालाल को 25 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों एंटी करप्शन टीम ने गिरफ्तार किया है शिकायतकर्ता शारदा प्रसाद निवासी धुमाई मुराइन का पुरवा की शिकायत के आधार पर कार्रवाई की गई। पहले 20 हजार रुपये कच्ची नाप के लिए रिश्वत ली गयी फिर 40 हजार रुपये पक्की नाप के लिए रिश्वत मांगी गई सौदा 25 हजार में तय हुआ एंटी करप्शन टीम द्वारा ट्रैप लगाकर कानूनगो मेवालाल की गिरफ्तारी की गई गिरफ्तारी के बाद प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मचा रहा इस कार्रवाई से तहसील कार्यालय में डर और सतर्कता का माहौल बना है रिश्वत के साथ पकड़े जाने के बाद उसके तमाम सहयोगी मंझनपुर कोतवाली तक उसके बचाव में पहुंचे हैं और बचाव के लिए हाथ पैर मरते देखे गए हैं हालांकि बताया जाता है कि तहसील के एक अधिकारी के नाम पर कानूनगो ने रिश्वत की रकम ली थी और वह अधिकारी तो जेल जाने से बच गया लेकिन कानूनगो हवालात के पीछे चला गया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!