थाना करारी व पिपरी पुलिस और एसओजी टीम का इनामिया बदमाश से मुठभेड़, अभियुक्त गिरफ्तार

एसपी राजेश कुमार के निर्देशन में थानाध्यक्ष करारी विनीत सिंह टीम,थानाध्यक्ष पिपरी और एसओजी प्रभारी सिद्धार्थ सिंह टीम को मिली बड़ी सफलता

कौशाम्बी.: थाना करारी व पिपरी पुलिस और एसओजी टीम के बीच 25 हजार रुपए के इनामिया बदमाश से मुठभेड़ में अभियुक्त गिरफ्तार कर लिया गया। गौरतलब हो कि वादिनी पूजा देवी पत्नी अर्जुन निवासी सिरियांवा थाना चरवा जनपद कौशाम्बी द्वारा थाना करारी पर सूचना दी गयी कि 27 मई को समय प्रातः 9.00 बजे मंझनपुर से अपने गांव सिरियांवा जाते समय रास्ते में पिपरकुण्डी गांव के निकट एक गुमटी के पास खड़ी हो गयी थी कि वहीं पर दरियापुर की तरफ से सफेद अपाचे मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात व्यक्ति आये और पीछे से मेरा बैग झपट्टा मारकर छीनकर भाग गये, जिसमें मेरा 2500/-रू० व एक जोड़ी पायल और घर की चाभियां थी। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना करारी पर तत्काल मु0अ0सं0 185/25 धारा 304(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुये राजेश कुमार पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी द्वारा तत्काल टीमों का गठन कर घटना का शीघ्र अनावरण करते हुये अभियुक्तों की गिरफ्तार हेतु निर्देशित किया गया था।

घटना के अनावरण हेतु गठित टीमों द्वारा घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों से प्राप्त फुटेज के आधार पर अपाचे मोटरसाइकिल पर 02 संदिग्ध व्यक्ति की पहचान हुई तथा मोटरसाइकिल का चिन्हीकरण किया गया। वाहन के रजिस्ट्रेशन नम्बर का सत्यापन, मोबाइल सर्विलांस एवं अन्य संकलित साक्ष्यों के आधार पर अभियुक्त रवि भारतीय का नाम प्रकाश में आया। अभियुक्त रवि भारतीय शातिर किस्म का अपराधी है। अभियुक्त के द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्रों में लूट, चोरी, छिनैती आदि एक दर्जन से अधिक घटिनाएं कारित की गयी हैं एवं थाना करारी पर पंजीकृत लूट के मुकदमें में वांछित चल रहा था जिसमें अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पूर्व से ही पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी द्वारा 25000 /- रू0 का इनाम घोषित किया गया था।

28 मई की रात्रि में अभियुक्तों की तलाश हेतु सघन चेकिंग की जा रही थी इसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर सबार 02 व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए, उन्हे रोकने का प्रयास किया गया तो नही रुके अपितु और तेजी से भागने लगे तो पीछा करके अर्का तिराहे के पास ओवरटेक करके घेर लिया गया। इसी दौरान मोटरसाइकिल सबार व्यक्तियों द्वारा तमंचे से पुलिस टीम के ऊपर फायरिंग किया जाने लगा, पुलिस टीम द्वारा भी आत्मरक्षार्थ फायरिंग की कार्यवाही की गयी तो 01 अभियुक्त के पैर में गोली लगी और वह जमीन पर गिर गया और दूसरा अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। घायल अभियुक्त को तत्काल पुलिस हिरासत में लेकर उपचार हेतु जिला अस्पताल मंझनपुर भेज दिया गया है। मौके से स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (यूपी 70 डीके 8909) व 01 अदद तमंचा 315 बोर व 04 अदद खोखा कारतूस व 02 अदद जिन्दा कारतूस तथा महिला से छिनैती का बैग जिसमें रखा हुआ 01 जोडी पायल, 2000 रूपये व श्रंगार का सामान बरामद किया गया। अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।अभियुक्त ने गहन पूछताछ करने पर बताया कि दिनांक 27.05.2025 को लगभग 09.00 एक महिला अपने हाथ में बैग लिए हुए पिपरकुण्डी गांव के निकट गुमटी के पास अकेली खड़ी थी। मैं और मेरा साथी किसन पुत्र संतोष निवासी ग्राम मंदरी थाना पूरामुफ्ती जनपद कौशाम्बी अपाचे मोटरसाइकिल से रेकी करते हुये घूम रहे थे कि महिला को अकेले पाकर उसका बैग छीनकर भाग गये थे जो मेरे पास बैग है यह उसी महिला का है और इसमें रखे हुए रूपये व जेवर भी उसी के है। आज भी मेरे मोटरसाइकिल पर जो व्यक्ति बैठा हुआ था वह मेरा साथी किसन ही था। कड़ाई से पूछताछ करने पर अभियुक्त ने बताया कि मैने दिनांक 23.10.2024 को ग्राम मुकीमपुर के पास से अपने साथियों के साथ मिलकर रास्ते में जा रहे 02 व्यक्तियों से कुछ रु० और मोबाइल फोन लूट लिए थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!