*संकरा बाबा मेले में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब*
*अझुवा कौशांबी* आदर्श नगर पंचायत अझुवा के दक्षिणी क्षोर पर स्थित प्राचीन संकरा बाबा मंदिर में ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष भगवती अमावस्या बुढ़वा मंगल के दिन श्रद्धालुओं का विशाल सैलाब उमड़ आया है।श्रद्धालुओं ने डीजे गाजे बाजे के साथ मंदिर में पहुंचकर दर्शन पूजन कर आशीर्वाद लिया है। फसल की कटाई के बाद शायद यह ग्रामीण प्रसन्नता का प्रगति कारण था गाते बजाते नाचते वक्त खुशियां मनाते ग्रामीणों का विशाल समूह आज मंगलवार ऐसा लग रहा था की आसपास के सारे रास्ते सकरा बाबा के दरबार में ही पहुंच रहे हैं सैकड़ों ट्रैक्टर,लक्जरी कारें ,टेंपो ,अनगिनत मोटरसाइकिल सवार,पैदल श्रद्धालुओं का रेला बाबा के दरबार में पहुंचने के आतुर दिखे हैं।यूं तो यहां नवरात्रि और मंगलवार को विशाल मेला लगता है लेकिन बुढ़वा मंगलवार को श्रद्धालुओं की भीड़ ने संकरा बाबा जाने वाले मार्ग को ही अवरुद्ध कर दिया था। आज नगर पंचायत अझुवा के दक्षिणी छोर पर स्थित हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ ने मंदिर में दर्शन पूजन परिक्रमा कर लगे हुए मेले का आनंद लिया ऐसी मान्यता है कि सकरा बाबा के दरबार में मानी गई मन्नत को सकरा बाबा जरूर पूरा करते हैं मन्नत पूरी होने पर श्रद्धालु निशान चढ़ाते हैं बच्चो का मुंडन कराते हैं।
*स्वयंसेवकों ने की निशुल्क शर्बत और ठंडा पानी की व्यवस्था*
*अझुवा कौशाम्बी* संकरा बाबा मंदिर प्रांगड़ में स्वयं सेवकों ने नींबू शरबत और ठंडा पानी की व्यवस्था कर श्रद्धालुओं को भीषण गर्मी बचाव हेतु राहत प्रदान की आयोजक राजेश मौर्य ,दयाराम मौर्य ,अमृत लाल मौर्य,उमेश मौर्य ने नगर पंचायत अझुवा के चेयर मैन शांति देवी कुशवाहा और प्रतिनिधि ओमप्रकाश कुशवाहा से निःशुल्क शरबत कार्यक्रम की शुरुआत करवाकर हजारों लीटर ठंडा मीठा शरबत वितरण करवा कर पुण्य लाभ अर्जित किया है।इस अवसर पर गिरिराज बाबू कुशवाहा,पंकज बाबू कुशवाहा ,(बबलू मौर्य बाजार मालिक) भईया लाल मौर्य, पिंटू मौर्य,बबलू वर्मा,गोपी मौर्य,सचिन मौर्य,धर्मेंद्र ,रामबाबू पाल, करन ,सोनू अग्रहरि,राजू मौर्य,सुभाष मौर्य,मोनू पटेल,अनिल मौर्य,दिलीप मौर्य ,कुंवर मौर्य ,गुड्डू कुशवाहा सहित सैकड़ों सम्मानित लोग मौजूद रहे हैं।इधर विशाल जनसमूह की सुरक्षा को देखते हुए मेले में अ झु वा चौकी के पुलिस कर्मी मुस्तैद नजर आए हैं।