*गरीब व्यापारियों के बच्चों के शिक्षा और सर्वांगीण विकास पर हुई चर्चा*
*भरवारी कौशाम्बी* जिला विद्यालय निरीक्षक नीरज केसरी मंगलवार को नंदी वाणी पब्लिक स्कूल भरवारी पहुँचे और स्कूल की शिक्षा व्यवस्था का उन्होंने निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रबंधक और प्रधानाचार्य को दिशा निर्देश दिए हैं डीआईओएस के स्कूल आगमन पर स्कूल की डायरेक्टर एवं राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन की प्रांतीय महिला महामंत्री ज्योति केशरवानी द्वारा स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।इस अवसर पर राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के अध्यक्ष नीरज बनारसी वा ज्योति केशरवानी की जिला विद्यालय निरीक्षक नीरज केसरी के साथ शिष्टाचार भेंट हुई।नीरज बनारसी ने भेट वार्ता के दौरान गरीब व्यापारियों के बच्चों की शिक्षा एवं उनके सर्वांगीण विकास के लिए सरकार के द्वारा दी जाने वाली जनहित योजनाओं के विषय में भी चर्चा की।जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहां की कोई बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे इसके लिए सरकार पूरी तरह संकल्पित एवं प्रतिबद्ध है।जिला विद्यालय निरीक्षक ने संगठन द्वारा किए जा रहे नित नये कार्यों एवं व्यापारियों के हितार्थ सोच की प्रशंसा करते हुए राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।