फिरौती हेतु अपहरण करने वाला 50 हजार का ईनामिया अपराधी गिरफ्तार

 

*कौशांबी।* सैनी कोतवाली के कोदनपुर पहाड़पुर के भारत लाल विश्वकर्मा पुत्र रामशिरोमणि विश्वकर्मा ने 5 अप्रैल को थाना सैनी पर सूचना दी थी कि उनका नावालिग लड़का प्रतीक उर्फ रितिक विश्वकर्मा घर के बाहर बरामदे में सो रहा था रात 11 बजे बदमाशों द्वारा उनके लड़के का अपहरण कर लिया गया और छोड़ने के बदले 25 लाख की फिरौता मांगी जा रही है घटना से सम्बन्धित 03 अभियुक्तों को पुलिस मुठभेड़ में व 01 अन्य अभियुक्त को दिनांक 08.अप्रैल को गिरफ्तार कर अपहृत बालक को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया था घटना में शामिल अभियुक्त शिवबाबू मौर्या की गिरफ्तारी हेतु टीमों का गठन कर निरंतर प्रयास किया जा रहा था जिस पर पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज परिक्षेत्र, प्रयागराज द्वारा 50 हजार का ईनाम घोषित किया गया था एसटीएफ टीम प्रयागराज व थाना सैनी पुलिस टीम द्वारा 50 हजार रुपये के इनामिया वांछित अभियुक्त शिवबाबू मौर्या पुत्र रामगोपाल निवासी पिपरकुण्डी थाना करारी को मोबाइल सर्विलांस की मदद से बस स्टैण्ड सैनी से गिरफ्तार कर लिया गया विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!